विज्ञान MCQ Chapter 14 Class 9 Vigyan प्राकृतिक संसाधन MP Board Advertisement 1. वायु प्रदूषण से कौन-कौन सी बीमारियां हो जाती है ? ह्रदय रोगकैंसरएलर्जी उपरोक्त सभीQuestion 1 of 152. जल प्रदूषण शब्द को कई तरह से परिभषित किया जाता है निम्न में से कौन-सी इसकी सही परिभाषा नहीं है ?जलाशयों में अनैच्छिक पदार्थो का मिलना इच्छित पदार्थो को जलाशयों से हटानाजलाशयों के दाब में परिवर्तन होनाजलाशयों के तापमान में परिवर्तन होनाQuestion 2 of 153. पृथ्वी की सबसे बाहरी परत को क्या कहा जाता है ?अन्तर्भागभू-पृष्ठआवरण कोई नहीQuestion 3 of 154. कौन-से कारक है जिससे मृदा नहीं बनती ?सूर्य और ताप जल और वाष्पवायु पोलीथिन की थैलीQuestion 4 of 155. ह्यूमस किसे कहते है ?मृदा में ऑक्सीजन मर्दा में सड़े-गले जीवमृदा में जीवमृदा में पोलीथिन बैगQuestion 5 of 156. किस मृदा पर कौन सा पौधा होगा यह किस पर निर्भर करता है ?मृदा में पोषक तत्व ह्यूमस की मात्रामृदा की गहराईउपरोक्त सभीQuestion 6 of 157. मृदा में खनिजों का मुख्य स्त्रोत क्या है ?मूल चट्टान जिससे मिट्टी बनती है पेड़-पोधेपशु बैक्टीरियाQuestion 7 of 158. ऊपरिमृदा में निम्न में से क्या होते है ?हुयमस और सजीव हुयमस,जीव और पौधेहुयमस और मृदा कणहुयमस,सजीव और मृदा के कणQuestion 8 of 159. भूमि प्रदूषण के मुख्य कारण क्या है ? पीड़क नाशको और उर्वरको का उपयोग औधोगिक अपशिष्टघर का कचराउपरोक्त सभीQuestion 9 of 1510. मृदा अपरदन किसे कहते है ?मृदा का पृथक्कीकरण मृदा का एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्थानांतरणमृदा में ह्यूमस1 और 2 दोनोQuestion 10 of 1511. मृदा अपरदन के क्या कारण है ?वृक्षों के अविवेकपूर्ण कटाव वनों में आग लगनाजनसंख्या का बढ़नाउपरोक्त सभीQuestion 11 of 1512. ........ एक प्राक्रतिक इकाई है जिसमे एक क्षेत्र विशेष के सभी जीवधारी पर्यावरण के साथ अंतक्रिया करते है ?पारिस्थितिक तन्त्र जीवमंडलवायुमंडलउपरोक्तसभीQuestion 12 of 1513. निम्न में से कौन सी क्रिया जलीय चक्र में शामिल नहीं होती है ?वाष्पीकरण वाष्पोत्सर्जनवर्षणप्रकाश-संश्लेषणQuestion 13 of 1514. हमारे वायुमंडल का कितना प्रतिशत भाग नाइट्रोजन गैस है ?70%75%78%65%Question 14 of 1515. नाइट्रोजन गैस जीवन के लिए आवश्यक किन-किन अणुओं का भाग है ?प्रोटीन डी. एन .एकुछ विटामिनउपरोक्त सभीQuestion 15 of 15 Loading...
Leave a Reply