विज्ञान MCQ Chapter 1 Class 9 Vigyan हमारे आस-पास के पदार्थ MP Board Advertisement 1. तापमान बढ़ने से कणों की गति पर क्या प्रभाव पड़ता है ?गति तेज हो जाती हैगति धीमी हो जाती हैगति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता इनमें से कोई नहींQuestion 1 of 192. पदार्थ के कणों के बीच एक आकर्षण बल कार्य करता हैं | इस का क्या कार्य है ?कणों को एक साथ रखना कणों को दूर -दूर रखना1 और 2 दोनोंइनमें से कोई नहींQuestion 2 of 193. निम्न में से कौन -से ठोस के उदाहरण हैं ?किताबलकड़ीकार्बन डाइऑक्साइड1 और 2 दोनोंQuestion 3 of 194. ठोस की क्या विशेषताएँ होती हैं ?निश्चित आकारस्थिर आयतननगण्य संपीड्यताउपरोक्त सभीQuestion 4 of 195. द्रव की क्या विशेषताएँ होती हैं ?अनिश्चित आकार निश्चित आयतन1 और 2 दोनोंइनमें से कोई नहींQuestion 5 of 196. जलचर प्राणी श्वांस लेने के लिए ऑक्सीजन कहाँ से लेते है ?जल में घुली ऑक्सीजन वायु की ऑक्सीजन1 और 2 दोनोंपेड़ पौधो सेQuestion 6 of 197. विसरण की दर सबसे अधिक किसमे होती है ?ठोस द्रवगैस 1 और 2 दोनोंQuestion 7 of 198. संपीडयता किसकी अधिक होती है ?ठोसद्रवगैस 1 और 2 दोनोंQuestion 8 of 199. हमारे घरों में खाना बनाने में उपयोग किये जाने वाले सिलिंडर में कौन -सी गैस होती है ?LPG CNGमीथेन 1 और 2 दोनोंQuestion 9 of 1910. LPG का पूरा रूप क्या है ?द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस लिथियम पेट्रोलियमलेस पेट्रोलियमद्रवीकृत पेट्रोलियमQuestion 10 of 1911. वाहनों में ईंधन के रूप में कौन-कौन सी गैस उपयोग होती है ?LPGCNGमीथेन 1 और 2 दोनोंQuestion 11 of 1912. CNG का पूरा रूप क्या है ?कम्पलीट प्राकृतिक गैस संपीडित प्राकृतिक गैससंघनन प्राकृतिक गैसकम्पलीट नेचर गैसQuestion 12 of 1913. जल कौन -कौन सी अवस्थाओं में रह सकता है ?ठोसद्रवगैस उपरोक्त सभीQuestion 13 of 1914. तापमान बढने पर बर्फ पिंघल कर द्रव (जल )में किस वजह से परिवर्तित हो जाती है ?गतिज उर्जा बढने परगतिज उर्जा कम होने परवाष्पीकरण होने परसंक्षेपण होने परQuestion 14 of 1915. जिस न्यूनतम तापमान पर ठोस पिंघलकर द्रव बन जाता है वह क्या कहलाता है ?गलनांकक्वथनांकसंक्षेपणहिमांकQuestion 15 of 1916. बर्फ का गलनांक कितना है ?278k280k273.15k270kQuestion 16 of 1917. संगलन किसे कहते है ?ठोस से द्रव में परिवर्तनद्रव से ठोस में परिवर्तनठोस से गैस में परिवर्तनद्रव से गैस में परिवर्तनQuestion 17 of 1918. ठोस के गलने की प्रक्रिया में तापमान कैसा रहता है ?समानअसमानकम ज्यादाQuestion 18 of 1919. किसी तरह की वृद्धि दर्शाए बिना उष्मीय उर्जा को बर्फ अवशोषित कर लेती है|उस ऊष्मा को क्या कहते है ?गुप्त उर्जा वाष्पीकरण उर्जास्थितिज उर्जासौर उर्जाQuestion 19 of 19 Loading...
Leave a Reply