रसायन विज्ञान MCQ Chapter 9 Class 11 Rasayan Vigyan हाइड्रोजन MP Board Advertisement 1. हाइड्रोजन किसके साथ संयोग नहीं करेगाऐन्टीमनीसोडियमबिस्मथहीलियमQuestion 1 of 152. हाइड्रोजन दूसरे तत्वों के साथ संयोजित होता है-इलेक्ट्रॉन त्याग करइलेक्ट्रॉन ग्रहण करइलेक्ट्रॉन साझा करइलेक्ट्रॉन त्याग कर, ग्रहण कर या साझित करQuestion 2 of 153. हाइड्रोजन अपचायक की तरह व्यवहार करता है अत: यह निम्न में से किसके साथ समानता प्रदर्शित करता है –हैलानोबल गैसरेडियोएक्टिव तत्वक्षार धातुQuestion 3 of 154. हाइड्रोजन शीघ्रता से अधातुओं से संयोजित होता है अत: यह निम्न गुण प्रदर्शित करता है-विद्युतऋणी गुणविद्युतधनी गुण(a) तथा (b) दोनोंकोई नहींQuestion 4 of 155. हाइड्रोजन द्वारा प्रदर्शित करने वाली ऑक्सीकरण अवस्थायें हैकेवल – 1केवल 0+1, -1, 0केवल +1Question 5 of 156. हाइड्रोजन धातुओं से संयोजित होता है अतः यह निम्न में से कौनसे लक्षण प्रदर्शित करेगा ?विद्युतधनी गुणविद्युतऋणी गुण(a) तथा (b) दोनोंकोई नहींQuestion 6 of 157. निम्न में से किस यौगिक में हाइड्रोजन की ऑक्सीकरण अवस्था – 1 हैCH4NH3HCICaH2Question 7 of 158. निम्न में से कौनसा यौगिक ऑक्सीकारक एवं अपचायक दोनों की भांति व्यवहार नहीं करता –H₂O₂H2SO2Cl₂Question 8 of 159. निम्न में से कौनसी अभिक्रिया में हाइड्रोजन परऑक्साइड़ अपचायक है।2FeCl2 + 2HCI + H2O2 → 2FeCl3 + 2H2OCl2 + H2O2 → 2HCI + O22HI + H2O2 → 2H2O + l2H2SO3 + H2O2 → H2SO4 + H2OQuestion 9 of 1510. वह ऑक्साइड जो तनु अम्ल से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन पर ऑक्साइड देता है –MnO2PbO2Na2O2TiO2Question 10 of 1511. जल की अस्थाई कठोरता किसके द्वारा दूर की जाती हैCaCO3Ca(OH)2CaSO4HCIQuestion 11 of 1512. जल की अस्थाई कठोरता दूर की जा सकती है-पोटेशियम परमेग्नेट को मिलाकरउबालकरछानकरक्लोरीन मिलाकरQuestion 12 of 1513. भारी जल में जियोलाइट (जलयोजित सोडियम एल्यूमिनियम सिलिकेट) मिलाने पर Na+ आयनों का किसके साथ विनिमय होता हैOH- आयनSO42- आयनCa2+ आयनH+ आयनQuestion 13 of 1514. नाभिकीय रिएक्टर में न्यूट्रॉन की गति को धीमा करने का कार्य करता हैभारी जलसामान्य जलजिंक छड़गलित कास्टिक सोड़ाQuestion 14 of 1515. जब अस्थाई कठोर जल जिसमें Mg(HCO3)2 उपस्थित हो, को उबाला जाय तो किसका अवक्षेप प्राप्त होगाMgCO3MgOMg(OH)2कोई नहींQuestion 15 of 15 Loading...
Leave a Reply