रसायन विज्ञान MCQ Chapter 5 Class 11 Rasayan Vigyan द्रव्य की अवस्थाएं MP Board Advertisement 1. किसी द्रव की पृष्ठ तनावताप वृद्धि से बढ़ता है।ताप वृद्धि से घटता है।ताप का कोई प्रभाव नहीं होता हैकोई उत्तर सही नहीं है।Question 1 of 112. निम्नलिखित में किस गैस का द्रवीकरण आसानी से होता है?NH3SO2H2CO2Question 2 of 113. वर्षा की बूँदों का गोलीय आकार समझाने के लिए जल के निम्नलिखित में से किस गुण का उपयोग किया जा सकता है ?श्यानतापृष्ठ तनावक्रांतिक परिघटनादाबQuestion 3 of 114. निम्नलिखित में से किन दो शर्तों को एक साथ लागू करने पर, कोई गैस आदर्श व्यवहार से सर्वाधिक विचलित होती है?निम्न दाब तथा उच्च दाबउच्च दाब तथा उच्च तापनिम्न ताप तथा उच्च दाबनिम्न ताप तथा निम्न दाबQuestion 4 of 115. द्विध्रुव – द्विध्रुव बल स्थायी द्विध्रुव आघूर्ण वाले अणुओं के मध्य कार्य करते हैं। द्विध्रुवों के सिरों पर आंशिक आवेश रहता है। आंशिक आवेश का मान होता है-यूनिट इलेक्ट्राॅनिक आवेश से अधिकयूनिट इलेक्ट्राॅनिक आवेश के बराबरयूनिट इलेक्ट्राॅनिक आवेश से कमयूनिट इलेक्ट्राॅनिक आवेश से दुगनाQuestion 5 of 116. गतिज उर्जा बढ़ने पर, अन्तराआण्विक आकर्षण बलों के प्रभाव को कम किया जा सकता है। ताप के बढ़ने से द्रव की श्यानता पर क्या प्रभाव पड़ेगा?बढ़ेगीकोई प्रभाव नहींघटेगीकोई नियमित प्रारूप लागू नहीं होगाQuestion 6 of 117. ताप बढ़ने के साथ द्रव का पृष्ठ तनाव कैसे परिवर्तित होता है?समान रहता हैघटता हैबढ़ता हैकोई नियमित प्रारूप लागू नहीं होताQuestion 7 of 118. ताप में वृद्धि के साथ-साथ, अणुओं की औसत गतिज उर्जा बढ़ती जाती है। स्थिर आयतन पर, ताप के बढ़ने से दाब पर क्या प्रभाव होता है?बढ़ता हैघटता हैकोई परिवर्तन नहीं होताआधा रह जाता हैQuestion 8 of 119. स्थिर दाब पर ऐक लीटर धारिता वाले पात्र को 27°C से 37°C तक गर्म किया जाता है। बाहर निकलने वाली वायु का आयतन है।22.2 लीटर0.333 लीटर0.222 लीटर33.3 लीटरQuestion 9 of 1110. लंडन बल की अन्योन्य उर्जा, दो परस्पर अन्योन्य करने वाले कणों के मध्य दूरी की छठी घात के व्युत्क्रमानुपाती होती है, परन्तु इसका परिमाण निर्भर करता है-कण के आवेश परकण के द्रव्यमान परअन्योन्य क्रिया करने वाले कणों की ध्रुवणीयता परकणों में उपस्थित स्थायी द्विध्रुव की प्रबलता परQuestion 10 of 1111. गैस के किसी निश्चित भार के लिए यदि दाब को आधा तथा ताप को दोगुना कर दिया जाए, तो गैस का आयतन होगा ।V/42V6V4VQuestion 11 of 11 Loading...
Leave a Reply