रसायन विज्ञान MCQ Chapter 5 Class 11 Rasayan Vigyan द्रव्य की अवस्थाएं MP Board Advertisement 1. एक द्रव और जल के समान आयतन द्वारा एक बिन्दुमापी से क्रमशः 40 और 20 बूंदें बनाईं गईं। द्रव और जल के घनत्वों का अनुपात 2:1 है। यदि जल का पृष्ठ तनाव 2 x10-2 न्यूटन/मीटर है, तो द्रव का पृष्ठ तनाव होगा।14.4 × 10-2 न्यूटन/मीटर28.8 x 10-2 न्यूटन/मीटर7.2 × 10-2 न्यूटन/मीटर0.36 × 10-2 न्यूटन/मीटरQuestion 1 of 122. निम्नलिखित में से कौन-से परिवर्तन एक सीलबंद पात्र में रखे जल का वाष्प दाब घटा देते हैं?जल की मात्रा घटानाजल में नमक मिलानापात्र का आयतन आधा करनाजल का ताप घटानाQuestion 2 of 123. श्यानता के सन्दर्भ में कौन-सा कथन असत्य है?दाब बढ़ाने पर श्यानता घटती है।जल में सुक्रोस मिलाने पर श्यानता बढ़ती है।जल में KCI मिलाने पर श्यानता घटती है।ताप बढ़ाने पर श्यानता घटती है।Question 3 of 124. 27°C पर एक गैस का दाब 90 सेमी है। स्थिर आयतन पर –173°C ताप पर गैस का दाब होगा30 सेमी40 सेमी60 सेमी68 सेमीQuestion 4 of 125. किसी गैस के 1 ग्राम का सा० ता० दा० पर आयतन 20 मिली है। इस गैस का अणुभार है।56408060Question 5 of 126. ऑक्सीजन के 16 ग्राम तथा हाइड्रोजन के 3 ग्राम को मिलाया गया और 760 मिमी दाब तथा 273 K ताप पर एक बर्तन में रखा गया। मिश्रण द्वारा घेरा गया कुल आयतन होगा22.4 लीटर33.6 लीटर11.2 लीटर44.8 लीटरQuestion 6 of 127. समान धारिता वाले दो फ्लास्कों में 500 मिमी दाब पर नाइट्रोजन एवं 250 मिमी दाब पर हाइड्रोजन भरी है। दोनों पात्रों को जोड़ देने पर सम्पूर्ण मिश्रण का दाब होगा500 मिमी375 मिमी250 मिमीइनमें से कोई नहींQuestion 7 of 128. जिस ताप पर द्रव का वाष्प दाब वायुमण्डलीय दाब के बराबर हो जाता है, उसे कहा जाताहिमांकक्वथनांकगलनांकक्रान्तिक तापQuestion 8 of 129. पदार्थ की गैसीय अवस्था के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?(a) अणुओं की पूर्ण व्यवस्था(b)अणुओं की पूर्ण अव्यवस्था(c) अणुओं की अनियमित गति(d) अणुओं की स्थिर गति(a)(b)(b) और (c) दोनोंइनमें से कोई नहींQuestion 9 of 1210. श्यानता की I. इकाई है।पॉइजपास्कलडाइन सेमी-2न्यूटन सेमी-2Question 10 of 1211. श्यानता गुणांक के G.S. और S.I. मात्रक में सम्बन्ध है।1 पॉइज = 10 पास्कल-सेकण्ड1 पॉइज = 10-1 पास्कल-सेकण्ड1 पॉइज = 10-2 पास्कल-सेकण्ड1 पॉइज = 102 पास्कल-सेकण्डQuestion 11 of 1212. किसकी श्यानता अधिकतम है?ऐल्कोहॉलईथरग्लाइकॉलग्लिसरॉलQuestion 12 of 12 Loading...
Leave a Reply