गणित MCQ Chapter 13 Class 10 Ganit पृष्ठीय क्षेत्रफल और आयतन MP Board Advertisement 1. एक शंक्वाकार लट्ट के ऊपर एक अर्धगोला अध्यरोपित है । लट्टू की पूरी ऊँचाई 5cm है और इसका व्यास 3.5cm है । लद्दे पर रंग किया जाने वाला क्षेत्रफल ज्ञात करो | \( 35.5cm^2 \) \( 39.6cm^2 \) \( 40cm^2 \) \( 38.4cm^2 \)Question 1 of 142. एक ब्लॉक दो ठोसों एक घन और दूसरा अर्धगोले से मिलकर बना है । इस ब्लॉक का आधार 5cm किनारे वाला एक घन है उसके ऊपर लगे हुए अर्धगोले का व्यास 4.2cm है । इस ब्लॉक का सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात करो। \( 163.86cm^2 \) \( 155cm^2 \) \( 178cm^2 \) \( 152cm^2 \)Question 2 of 143. एक पक्षी स्नानागार जो एक खोखले बेलन जैसा है उसके एक सिरे पर अर्धगोलाकार बर्तन बना हुआ है। बेलन की ऊंचाई 1.45m है और उसकी त्रिज्या 30cm है । इस पक्षी स्नानागार का सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात करे। \( 4.86cm^2 \) \( 4.2cm^2 \) \( 3.3cm^2 \) \( 2.5cm^2 \)Question 3 of 144. दो घनों, जिनमें से प्रत्येक का आयतन \( 64cm^3 \) है, के संलग्न फलकों को मिलाकर एक ठोस बनाया जाता है । इससे प्राप्त घनाभ का पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात करो। \( 162cm2^2 \) \( 164cm^2 \) \( 156cm^2 \) \( 160cm^2 \)Question 4 of 145. एक खोखले अर्धगोलाकार बर्तन के ऊपर एक खोखला बेलन अध्यारोपित है | अर्धगोले का व्यास 14cm है और बर्तन की कुल ऊँचाई 13cm है । इस बर्तन का आंतरिक पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात करें| \( 555cm^2 \) \( 572cm^2 \) \( 628cm^2 \) \( 650cm^2 \)Question 5 of 146. एक खिलौना त्रिज्या 3.5cm वाले एक शंक के आकार का है, जो उसी त्रिज्या वाले एक अर्धगोले पर अध्यारोपित है । इस खिलौने की सम्पूर्ण ऊंचाई 15.5cm है | इस खिलौने का सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात करे । \( 224.6cm^2 \) \( 232.4cm^2 \) \( 214.5cm^2 \) \( 208cm^2 \)Question 6 of 147. भुजा 7cm वाले एक घनाकार ब्लॉक के ऊपर एक अर्धगोला रखा हआ है | इस प्रकार बने ठोस का पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात करे। \( 328.6cm^2 \) \( 365.4cm^2 \) \( 325.4cm^2 \) \( 332.5cm^2 \)Question 7 of 148. दवा का एक कैप्सूल एक बेलन के आकार का है जिसके दोनों सिरों पर एक-एक अर्धगोला लगा हुआ है | पूरे कैप्सूल की लम्बाई 14mm है और उसका व्यास 5mm है | इसका पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात करे। \( 220mm^2 \) \( 225mm^2 \) \( 215mm^2 \) \( 228mm^2 \)Question 8 of 149. एक शेड एक घनाभ के आकार है जिस पर एक अर्धबेलन आरोपित है। यदि इस शेड के आधार की विभाएँ 7mx 15m है तो शेड में समावेशित हो सकने वाली हवा का आयतन ज्ञात करे |\( 1285.65m^3 \) \( 1128.75m^3 \) \( 995.25^3 \) \( 1121.55^3 \)Question 9 of 1410. बेलनाकार गिलास का आंतरिक व्यास 5cm था,परन्तु गिलास के निचले आधार में एक उभरा हुआ अर्धगोला था,जिससे गिलास की धारिता कम हो जाती है | यदि एक गिलास की ऊँचाई 10cm थी, तो गिलास की वास्तविक धारिता ज्ञात करे। \( 145.25cm^3 \) \( 153.64cm^3 \) \( 163.54cm^3 \) \( 172.36cm^3 \)Question 10 of 1411. एक ठोस खिलौना एक अर्धगोले के आकार का है जिस पर एक लंब वृतीय शंक आरोपित है । इस शंक की ऊँचाई 2cm है और आधार का व्यास 4cm है | इस खिलौने का आयतन ज्ञात करे | \( 22.15cm^3 \) \( 25.12cm^3 \) \( 28.34cm^3 \) \( 32.25cm^3 \)Question 11 of 1412. एक ठोस एक अर्धगोले पर खड़े एक शंक के आकार का है जिनकी त्रिज्याएँ 1cm है तथा शंकु की ऊंचाई उसकी बराबर है । ठोस का आयतन ज्ञात करे। π 2π \( \frac{2}{3} \)π \( π^2 \)Question 12 of 1413. एक कलमदान घनाभ के आकार की एक लकड़ी से बना है जिसमें कलम रखने के लिए चार शंक्वाकार गड्ढे बने हुए है । घनाभ की विभाएँ 15cm x 10cm x 3.5cm है । प्रत्येक गड्ढे की त्रिज्या 0.5cm है और गहराई 1.4cm है | पूरे कलमदान में लकड़ी का आयतन ज्ञात करें । \( 564.64cm^3 \) \( 523.53cm^3 \) \( 515.15cm^3 \) \( 495.34cm^3 \)Question 13 of 1414. मॉडल बनाने वाली मिट्टी से ऊँचाई 24cm और आधार त्रिज्या 6cm वाला एक शंकु बनाया गया है ।अगर इसे गोले में बदल दिया जाये तो गोले की त्रिज्या ज्ञात करें। 8cm 4cm 6cm 5cmQuestion 14 of 14 Loading...
Leave a Reply