MCQs भविष्य काल (Future Tense) व्याकरण- हिन्दी Grammar SET III Advertisement 1. “तुम अगले वर्ष किस विषय का अध्ययन ______?” करोगे कर चुके हो कर रहे हो करते होQuestion 1 of 202. “अगले साल की छुट्टियों में हम सब साथ में घूमने ______।” जा रहे हैं जाएंगे गए थे गए होंगेQuestion 2 of 203. “वे नया घर अगले महीने तक बना ______।” रहे हैं चुके होंगे लेंगे बना रहे थेQuestion 3 of 204. “बारिश रुकने के बाद मैं बाजार ______।” जाऊँगा गया जा रहा हूँ जा चुका हूँQuestion 4 of 205. “तुम परीक्षा में अच्छे अंक ______?” लाओगे लाते हो लाए ला रहे होQuestion 5 of 206. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य सामान्य भविष्य काल में है? मैं अगले साल नया घर खरीदूँगा। उसने अभी-अभी अपना प्रोजेक्ट पूरा किया। वे यात्रा की तैयारी कर चुके होंगे। मैं अभी टीवी देख रहा हूँ।Question 6 of 207. “जल्दी ही परीक्षा के परिणाम घोषित होंगे।” यह वाक्य किस काल में है? सामान्य भविष्य काल पूर्ण भविष्य काल निकट भविष्य काल संदिग्ध भविष्य कालQuestion 7 of 208. “अगर मौसम साफ रहेगा, तो हम पिकनिक पर जाएँगे।” सामान्य भविष्य काल संदिग्ध भविष्य काल पूर्ण भविष्य काल वर्तमान कालQuestion 8 of 209. निम्न में से कौन-सा वाक्य पूर्ण भविष्य काल में है? कल मैं अपना प्रोजेक्ट जमा करूँगा। जब तुम आओगे, तब तक मैं खाना खा चुका होऊँगा। मैं अगले महीने से पढ़ाई शुरू करूँगा। वे अभी अपने कमरे में आराम कर रहे हैं।Question 9 of 2010. “हम अगले हफ्ते परीक्षा की तैयारी शुरू करेंगे।” सामान्य भविष्य काल पूर्ण भविष्य काल संदिग्ध भविष्य काल निकट भविष्य कालQuestion 10 of 2011. “वह तुम्हारे आने से पहले ही तैयारी पूरी कर चुका होगा।” सामान्य भविष्य काल पूर्ण भविष्य काल संदिग्ध भविष्य काल निकट भविष्य कालQuestion 11 of 2012. “शायद वह समय पर पहुँचे।” सामान्य भविष्य काल संदिग्ध भविष्य काल पूर्ण भविष्य काल निकट भविष्य कालQuestion 12 of 2013. “मैंने कल स्कूल जाऊँगा।” वाक्य को सही करें। मैं कल स्कूल जाऊँगा। मैंने कल स्कूल गया। मैं कल स्कूल जा चुका होऊँगा। मैं कल स्कूल जा रहा हूँ।Question 13 of 2014. “वह अभी तक काम खत्म कर चुका होगा।” वाक्य को सामान्य भविष्य काल में बदलें। वह काम खत्म करेगा। वह काम खत्म कर रहा है। वह काम खत्म कर चुका होगा। वह काम खत्म करता है।Question 14 of 2015. पूर्ण भविष्य काल की पहचान कैसे की जाती है? "गा/गी/गे" का उपयोग "चुका होगा/चुकी होगी/चुके होंगे" का उपयोग "रहा है/रही है/रहे हैं" का उपयोग "था/थी/थे" का उपयोगQuestion 15 of 2016. संदिग्ध भविष्य काल में किस प्रकार के शब्द आते हैं? निश्चितता व्यक्त करने वाले संभावना व्यक्त करने वाले भूतकाल की बात करने वाले वर्तमान क्रिया दिखाने वालेQuestion 16 of 2017. “जल्दी ही सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।” सामान्य भविष्य काल पूर्ण भविष्य काल निकट भविष्य काल संदिग्ध भविष्य कालQuestion 17 of 2018. “पढ़ाई पूरी होने के बाद वह नौकरी के लिए ______।” गया जाएगा जा रहा है गया होगाQuestion 18 of 2019. “अगले महीने मेरी बहन ______ के लिए विदेश जाएगी।” पढ़ाई पढ़ने पढ़ाई कर रही है पढ़ाई कर चुकी हैQuestion 19 of 2020. “जब तक मैं घर पहुँचूँगा, तुम खाना ______ चुके होगे।” खा खा रहे हो खा चुके हो खा चुके होंगेQuestion 20 of 20 Loading...
Leave a Reply