हुंड का नियम उदाहरण सहित, अधिकतम बहुलता का नियम
हुंड का नियम
किसी उपकोश के कक्षको में इलेक्ट्रॉनों का वितरण हुंड के अधिकतम बहुलता नियम (hund principle in Hindi) के अनुसार होता है।
इस नियम के अनुसार, किसी उपकोश के कक्षको में इलेक्ट्रॉनों का युग्मन तभी होता है। जब उस उपकोश के सभी कक्षको में एक-एक इलेक्ट्रॉन भर जाता है।
अर्थात् जब सभी कक्षको में एक-एक इलेक्ट्रॉन भर जाता है तब इलेक्ट्रॉन युग्मित होते हैं। तथा युग्म के दोनों इलेक्ट्रॉन विपरीत चक्रण वाले होते हैं।
अतः इस नियम के अनुसार, s-कक्षक में दूसरे इलेक्ट्रॉन के भरने पर युग्मन आरंभ होता है। इसी प्रकार की p-कक्षक में चौथे इलेक्ट्रॉन के प्रवेश पर युग्मन प्रारंभ होता है। तथा d-कक्षक में छठे इलेक्ट्रॉन के भरने पर युग्मन प्रारंभ होता है। एवं f-कक्षक में आठवें इलेक्ट्रॉन के भरने पर युग्मन प्रारंभ होता है।
किसी उपकोश के कक्षको में इलेक्ट्रॉनों की व्यवस्था को आयताकार आरेखों द्वारा दर्शाते हैं।
1. इन आरेखों से उपकोशो को प्रदर्शित करते हैं।
2. बॉक्स से कक्षको को दर्शाते हैं।
3. (↿\⇂) तीर द्वारा इलेक्ट्रॉनों को प्रदर्शित करते हैं।
Note – आपको अच्छी तरह समझाने के लिए हमने p-उपकोश के कक्षको में इलेक्ट्रॉनों का भरना निम्न प्रकार समझाया गया है।
Leave a Reply