MCQ जीव विज्ञान Chapter 8 Class 11 Jeev Vigyan Biology in Hindi Medium Advertisement कोशिका : जीवन की इकाई – CBSEMCQ’s For All Chapters – विज्ञान Class 11 1. तारककेन्द्रों में परिधीय सूक्ष्मनलिका की व्यवस्था होती है:(A) त्रिक रूप में 9(B) द्विक रूप में 9(C) एकक रूप में 9(D) A और B दोनोंQuestion 1 of 202. निम्नलिखित में कौन सा सही है?(A) जंतुओं में तारककेन्द्र सुविकसित होता है(B) तारककाय में तारककेन्द्र एक दूसरे के लंबवत होते हैं(C) तारककेन्द्रों में सूक्ष्मनलिकाओं की 9+0 क्रम बद्धता पायी जाती है(D) उपरोक्त सभीQuestion 2 of 203. निम्नलिखित में से कौन सा रिक्तिका के लिए सही है?(A) यह पादपों और जंतुओं दोनों में पायी जाती है(B) केंद्रीय रिक्तिका पादप में पायी जाती है(C) यह पादपों का 90% आयतन घेरता है(D) ये सभीQuestion 3 of 204. पादप कोशिका में आयनों की सांद्रता अधिक होती है:(A) कोशिकाद्रव्य में(B) रिक्तिका में(C) दोनों में बराबर(D) केन्द्रकQuestion 4 of 205. संवेष्टित द्रव्य अंतद्रव्यी जालिका से पुटिकाओं के रूप में गॉल्जीकाय के _______ सिरे से संलयित होते हैं और संवेष्ठन _______ सिरे से अलग हो जाता है।(A) सिस, ट्रांस(B) ट्रांस, सिस(C) उत्तल, अवतल(D) A और C दोनोंQuestion 5 of 206. सूत्रकणिका कोशिका के विद्युत् गृह होते हैं क्योंकि:(A) यहाँ एटीपी संश्लेषित होते हैं(B) यहाँ एटीपी का उपभोग किया जाता है(C) यहाँ पर स्वांगीकरक क्षमता का उपभोग किया जाता है(D) उपरोक्त सभीQuestion 6 of 207. अपनी सतह पर राइबोसोम को धारण करने वाली अंतद्रव्यी जालिका को कहा जाता है:(A) खुरदरी अंतद्रव्यी जालिका(B) चिकनी अंतद्रव्यी जालिका(C) लोमासोम(D) इनमें से कोई नहींQuestion 7 of 208. निम्नलिखित में से कौन एसईआर (चिकनी अंतद्रव्यी जालिका) के विषय में सत्य है? सिवाय:(A) राइबोसोम अनुपस्थित होते हैं(B) प्रोटीन संश्लेषण में सक्रिय रूप से सम्मिलित(C) स्टेरॉइडली हार्मोन का संश्लेषण स्थल(D) A और C दोनोंQuestion 8 of 209. हरितलवक के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?(A) क्लैमाइडोमोनास में एक(B) पर्ण की पर्णमध्योतक कोशिका में 20-40(C) विभिन्न आकृतियों के रूप में पाए जाते हैं(D) ये सभीQuestion 9 of 2010. सूत्रकणिका और लवक में समान विशेषता है:(A) दोनों दोहरी झिल्लीयुक्त कोशिका अंगक हैं(B) दोनों में 70s राइबोसोम होते हैं(C) दोनों में द्विरज्जुक डीएनए होता है(D) उपरोक्त सभीQuestion 10 of 2011. केंद्रिका के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?(A) झिल्लीरहित संरचना(B) राइबोसोमी आरएनए संश्लेषण के लिए सक्रिय स्थल(C) बहुत सी कोशिकाएँ जो प्रोटीन संश्लेषण में सम्मिलित होती हैं(D) उपरोक्त सभीQuestion 11 of 2012. केंद्रक में झिल्लीरहित केन्द्रकद्रव्यी संरचनाएँ किसके संश्लेषण के लिए सक्रिय स्थल हैं?1. प्रोटीन संश्लेषण2. mRNA3. rRNA4. tRNAQuestion 12 of 2013. प्राककेंद्रकियों में मध्यकाय सहायता नहीं करते हैं:1. कोशिका भित्ति निर्माण में2. डीएनए प्रतिकृति में3. श्वसन में4. प्रकाश संश्लेषण मेंQuestion 13 of 2014. कोशिकापंजर बनी होती है:(A) सूक्ष्मनलिका से(B) सूक्ष्मतंतु से(C) मध्यवर्ती तंतु से(D) इनमें से सभीQuestion 14 of 2015. रिक्तिका की झिल्ली को कहा जाता है:(A) प्लाज्मा झिल्ली(B) तानलवक(C) कोशिका द्रव्य(D) कंचुकीQuestion 15 of 2016. राइबोसोम के विषय में निम्नलिखित में से किसे छोड़कर कौन सा विकल्प सही है?(A) प्रोटीन संश्लेषण का स्थान(B) सार्वभौमिक कोशिका अंगक(C) 70S केवल प्राककेन्द्रकियों में उपस्थित होता है(D) 80S सुकेन्द्रकियों में उपस्थित होता हैQuestion 16 of 2017. प्लाज्मा झिल्ली का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है:(A) इसके आर-पार अणुओं का परिवहन(B) कोशिका विभाजन(C) कोशिका वृद्धि(D) अंतःकोशिकताQuestion 17 of 2018. झिल्ली की तरल प्रकृति भी किस प्रकार के कार्यों के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है?(A) कोशिका वृद्धि(B) स्रवण(C) कोशिका विभाजन(D) उपरोक्त सभीQuestion 18 of 2019. कुछ राइबोसोम एक एकल दूत आरएनए से संलग्न हो सकते हैं और एक श्रृंखला का निर्माण कर सकते हैं जिसे कहा जाता है:(A) पॉलिराइबोसोम(B) बहुसूत्र(C) A और B दोनों(D) बहुकार्येकी दूत आरएनएQuestion 19 of 2020. यदि ग्लाइकोकैलिक्स शिथिल होता है तो इसे ____________ कहा जाता है और यदि यह कठोर और मोटा होता है तो इसे _________ कहा जाता है।(A) अवपंक स्तर, संपुट(B) अवपंक फफूंदी, संपुट(C) संपुट, अवपंक स्तर(D) संपुट, अवपंक फफूंदीQuestion 20 of 20 Loading...
Leave a Reply