MCQ एवरेस्ट मेरी शिखर यात्रा Chapter 2 Hindi Class 9 Sparsh हिंदी Advertisement MCQ’s For All Chapters – Sparsh Class 9th 1. अग्रिमदल का नेतृत्व कौन कर रहा था?प्रेमचंदशिवकुमारजंग बहादुरविष्णु बहादुर।Question 1 of 152. किसके बहने से बर्फ की बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने लगती हैं?पानी केग्लेशियर केहवा मेंनदी केQuestion 2 of 153. तेनजिंग कौन थे?हिलेरी का भाईहिलेरी का गुरुतेनजिंग एक शेरपा थे जो सबसे पहले एवरेस्ट पर चढ़े थे।तेनजिंग नेपाल के प्रधानमंत्री थे।Question 3 of 154. एवरेस्ट का शिखर कैसा था?वृत्ताकारशंक्वाकारऊबड़-खाबड़कठोर।Question 4 of 155. बचेंद्री ने एवरेस्ट पर पहुँचकर सबसे पहले क्या किया?एवरेस्ट की बर्फ को माथे से लगायाभोजन कियाअपने साथियों का धन्यवाद कियाअपने भाग्य को सराहा।Question 5 of 156. बचेंद्री पाल का जन्म कब हुआ?24 मई सन् 1964 को24 मई सन् 1954 को14 मई सन् 1962 को20 मई सन् 1965 को।Question 6 of 157. ‘बचेंद्री पाल’ ने किस विषय में एम.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण की?अंग्रेजीइतिहाससंस्कृतहिंदीQuestion 7 of 158. बचेंद्री पाल का नाम इतिहास में क्यों प्रसिद्ध है?वह पहली भारतीय पर्वतारोही थी जिसने एवरेस्ट पर विजय पाईवह पहली भारतीय आई.पी.एस. अधिकारी थीवह भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान थी.वह भारत की पहली महिला राज्यपाल थी।Question 8 of 159. बचेंद्री पाल किस अभियान दल में शामिल हुई।पोलियो उन्मूलन अभियान मेंकुष्ठ निवारण अभियान मेंइंडियन माउंडेशन द्वारा आयोजित एवरेस्ट अभियान दल मेंसाक्षरता मिशन में।Question 9 of 1510. पर्वत शिखर पर फूल (प्लूम) कैसे बनता था?प्रकृति के द्वारावर्षा होने के कारण150 कि.मी. से अधिक गति से बर्फीली हवाओं के चलने सेशेरपाओं के द्वारा बनाया जाता है।Question 10 of 1511. जब अप्रैल में मैं बेस कैंप में थी. रेनजिंग अपनी सबसे छोटी सुपुत्री डेकी के साथ हमारे पास आए थे। उन्होंने इस बात पर विशेष महत्त्व दिया कि दल के प्रत्येक सदस्य और प्रत्येक शेरपा कुली से बातचीत की जाए। जब मेरी बारी आई, मैंने अपना परिचय यह कहकर दिया कि मैं बिलकुल ही नौसिखिया हूँ और एवरेस्ट मेरा पहला अभियान है। तेनजिंग हँसे और मुझसे कहा कि एवरेस्ट उनके लिए भी पहला अभियान था, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि शिखर पर पहुंचने से पहले उन्हें सात बार एवरेस्ट पर जाना पड़ा था। फिर अपना हाथ मेरे कंधे पर रखते हुए उन्होंने कहा, “तुम एक पक्की पर्वतीय लड़की लगती हो। तुम्हें तो शिखर पर पहले ही प्रयास में पहुँच जाना चाहिए।” तेनजिंग कौन थे?एक बहुत बड़े राजनेता थेस्वतंत्रता सेनानी थेएवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले व्यक्तिभारतीय सेना के बहादुर सिपाही।Question 11 of 1512. जब अप्रैल में मैं बेस कैंप में थी. रेनजिंग अपनी सबसे छोटी सुपुत्री डेकी के साथ हमारे पास आए थे। उन्होंने इस बात पर विशेष महत्त्व दिया कि दल के प्रत्येक सदस्य और प्रत्येक शेरपा कुली से बातचीत की जाए। जब मेरी बारी आई, मैंने अपना परिचय यह कहकर दिया कि मैं बिलकुल ही नौसिखिया हूँ और एवरेस्ट मेरा पहला अभियान है। तेनजिंग हँसे और मुझसे कहा कि एवरेस्ट उनके लिए भी पहला अभियान था, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि शिखर पर पहुंचने से पहले उन्हें सात बार एवरेस्ट पर जाना पड़ा था। फिर अपना हाथ मेरे कंधे पर रखते हुए उन्होंने कहा, “तुम एक पक्की पर्वतीय लड़की लगती हो। तुम्हें तो शिखर पर पहले ही प्रयास में पहुँच जाना चाहिए।” तेनजिंग ने किस बात को महत्त्व दिया?प्रत्येक सदस्य को शेरपा कुली से बात करनी चाहिएप्रत्येक सदस्य को एवरेस्ट पर चढ़ना चाहिएप्रत्येक सदस्य को अपना सामान स्वयं उठाना चाहिएकुछ दिन कैंप में रुकना चाहिए।Question 12 of 1513. जब अप्रैल में मैं बेस कैंप में थी. रेनजिंग अपनी सबसे छोटी सुपुत्री डेकी के साथ हमारे पास आए थे। उन्होंने इस बात पर विशेष महत्त्व दिया कि दल के प्रत्येक सदस्य और प्रत्येक शेरपा कुली से बातचीत की जाए। जब मेरी बारी आई, मैंने अपना परिचय यह कहकर दिया कि मैं बिलकुल ही नौसिखिया हूँ और एवरेस्ट मेरा पहला अभियान है। तेनजिंग हँसे और मुझसे कहा कि एवरेस्ट उनके लिए भी पहला अभियान था, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि शिखर पर पहुंचने से पहले उन्हें सात बार एवरेस्ट पर जाना पड़ा था। फिर अपना हाथ मेरे कंधे पर रखते हुए उन्होंने कहा, “तुम एक पक्की पर्वतीय लड़की लगती हो। तुम्हें तो शिखर पर पहले ही प्रयास में पहुँच जाना चाहिए।” बचेन्द्री पाल का यह कौन-सा अभियान है?पहलादूसरातीसराचौथा।Question 13 of 1514. जब अप्रैल में मैं बेस कैंप में थी. रेनजिंग अपनी सबसे छोटी सुपुत्री डेकी के साथ हमारे पास आए थे। उन्होंने इस बात पर विशेष महत्त्व दिया कि दल के प्रत्येक सदस्य और प्रत्येक शेरपा कुली से बातचीत की जाए। जब मेरी बारी आई, मैंने अपना परिचय यह कहकर दिया कि मैं बिलकुल ही नौसिखिया हूँ और एवरेस्ट मेरा पहला अभियान है। तेनजिंग हँसे और मुझसे कहा कि एवरेस्ट उनके लिए भी पहला अभियान था, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि शिखर पर पहुंचने से पहले उन्हें सात बार एवरेस्ट पर जाना पड़ा था। फिर अपना हाथ मेरे कंधे पर रखते हुए उन्होंने कहा, “तुम एक पक्की पर्वतीय लड़की लगती हो। तुम्हें तो शिखर पर पहले ही प्रयास में पहुँच जाना चाहिए।” तेनजिंग को एवरेस्ट शिखर पर पहुँचने से पहले कितनी बार एवरेस्ट पर जाना पड़ा?दो बारचार बारपाँच बारसात बारQuestion 14 of 1515. जब अप्रैल में मैं बेस कैंप में थी. रेनजिंग अपनी सबसे छोटी सुपुत्री डेकी के साथ हमारे पास आए थे। उन्होंने इस बात पर विशेष महत्त्व दिया कि दल के प्रत्येक सदस्य और प्रत्येक शेरपा कुली से बातचीत की जाए। जब मेरी बारी आई, मैंने अपना परिचय यह कहकर दिया कि मैं बिलकुल ही नौसिखिया हूँ और एवरेस्ट मेरा पहला अभियान है। तेनजिंग हँसे और मुझसे कहा कि एवरेस्ट उनके लिए भी पहला अभियान था, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि शिखर पर पहुंचने से पहले उन्हें सात बार एवरेस्ट पर जाना पड़ा था। फिर अपना हाथ मेरे कंधे पर रखते हुए उन्होंने कहा, “तुम एक पक्की पर्वतीय लड़की लगती हो। तुम्हें तो शिखर पर पहले ही प्रयास में पहुँच जाना चाहिए।” बचेंद्री पाल के लिए तेनजिंग ने क्या शब्द कहे?तुम एक पक्की पर्वतीय लड़की लगती होतुम्हें तो पहले प्रयास में ही शिखर पर पहुँच जाना चाहिए‘क’ और ‘ख’ दोनों कथन सत्य हैंकोई भी कथन सत्य नहीं है।Question 15 of 15 Loading...
GOOD CONCEPTUAL QUESTIONS…
I love this app
I have cleared the concepts of my chapters.
I am very interested in this learning app.
Such a nice app
it was really helpful for me because I have exams for 80 mark and there are 50 mcqs so if I MANELY FOCUS ON THIS I CAN VERY GOOD THANK YOU SO MUCH for helping us and making it easy for us to score good marks in our exams
Nice question but need looking for some tough questions