MCQ भूगोल Chapter 4 Class 6 Bhugol Geography in Hindi Medium Advertisement MCQ’s For All Chapters – भूगोल Class 6thमानचित्र – CBSE 1. निम्न मे से कौन-सा मानचित्र अन्य तीन मानचित्र प्रकारों से भिन्न हैं ?शहरों का मानचित्र पठारों का मानचित्रनदियों का मानचित्रमैदानों का मानचित्रQuestion 1 of 192. निम्न (===) किसका प्रतीक चिह्न है-पक्की सड़क का रेलवे लाईन काकच्ची सड़क कानदी काQuestion 2 of 193. सड़क मानचित्र, वर्षा मानचित्र, वन तथा उद्योगों के विवरण को प्रदर्शित करने वाले मानचित्र क्या कहलाते हैं-भौतिकथिमैटिकराजनीतिक इनमें से कोई नहीं।Question 3 of 194. बड़े पैमाने वाले मानचित्र छोटे पैमाने वाले मानचित्र की अपेक्षा जानकारी प्रदान करते है-कमअधिकन के बराबर इनमें से कोई नहीं।Question 4 of 195. प्रधान दिग्बिंदु उत्तर तथा पूर्व के बीच की दिशा क्या कहलाती है-द0प0 उ0पू0उ0प0इनमें से कोई नहीं।Question 5 of 196. मानचित्रों में भूरे रंग का प्रयोग किस लिए किया जाता है-जलाशयों के लिए पर्वतों के लिएपठारों के लिएइनमें से कोई नहीं।Question 6 of 197. मैदानों को दर्शाने के लिए निम्न मे से किस रंग का प्रयोग होता है-पीला हराभूरा नीलाQuestion 7 of 198. निम्न मे से मानचित्र का घटक क्या नही है-दिशा दिक् सूचकदूरी चिह्नQuestion 8 of 199. गांव या शहर के मानचित्र में क्या प्रयोग किया जाता है-छोटा पैमानाबड़ा पैमानामध्यम पैमाना कोई पैमाना नहींQuestion 9 of 1910. पृथ्वी की सतह या इसके एक भाग पर पैमाने के अनुसार खींचा गया चपटा चित्र क्या कहलाता है-मानचित्र ग्लोबप्रतीक उपरोक्त सभीQuestion 10 of 1911. चुंबकीय सुई की दिशा हमेशा किस दिशा मे होती है-उत्तर- दक्षिण में पूर्व- पश्चिम मेंदक्षिण- पश्चिम मेंउत्तर पश्चिम मेंQuestion 11 of 1912. मानचित्र में महाद्वीपों अथवा देशों के दर्शाने के लिए कैसा पैमाना प्रयोग किया जाता है-छोटा पैमाना बड़ा पैमानाकोई पैमाना नहींमध्यम पैमानाQuestion 12 of 1913. पृथ्वी की प्राकृतिक आकृतियों; पर्वतों, पठारों, मैदानों, नदियों, महासागरों आदि को दर्शाने वाले मानचित्रों को क्या कहते हैं-थिमैटिक मानचित्रराजनीतिक मानचित्रभौतिक या उच्चावच मानचित्रइनमें से कोई नहीं।Question 13 of 1914. पश्चिम तथा दक्षिण के बीच की दिशा कौन सी है-उ0प0उ0पू0द0प0द0पू0Question 14 of 1915. एक छोटे क्षेत्र का बड़े पैमाने पर खींचा गया रेखाचित्र क्या कहलाता है-प्रतीक रुढ़ प्रतीकखाका इनमें से कोई नहीं।Question 15 of 1916. निम्नलिखित मे से कौनसा मानचित्र थिमैटिक मानचित्र नही है-सड़क मानचित्रवर्षा मानचित्रमहासागरों का मानचित्रउपरोक्त सभीQuestion 16 of 1917. निम्नलिखित मे से कौनसा मानचित्र राजनीतिक मानचित्र नही है-राज्यों का मानचित्रनगरों का मानचित्रदेशों का मानचित्रवनों के वितरण का मानचित्रQuestion 17 of 1918. निम्न मे से क्या (कौन) मानचित्र का घटक है- दिशा दूरीचिह्न उपरोक्त सभीQuestion 18 of 1919. मुख्य दिशाओं का पता लगाने के लिए क्या प्रयोग किया जाता है- ?वात् सूचकबैरोमीटरपैमाना दिक्सूचकQuestion 19 of 19 Loading...
Leave a Reply