MCQ भौतिक विज्ञान Chapter 9 Class 12 Bhautik Vigyan Physics in Hindi Medium Advertisement किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्रा – CBSEMCQ’s For All Chapters – भौतिक विज्ञान Class 12th 1. निकट-दृष्टि-दोषयुक्त एक मनुष्य के लिए दूर बिन्दु की दूरी 100 से०मी० है। उसे कितनी शक्ति के लेंस का व्यवहार करना होगा ?+ 2D– 2D-1 D+1 DQuestion 1 of 152. दीर्घ-दृष्टि-दोषयुक्त व्यकित साफ-साफ नहीं देख सकता है –निकट की वस्तु कोदूर की वस्तु कोअनंत की वस्तु कोइनमें से कोई नहींQuestion 2 of 153. दीर्घ-दृष्टि के इलाज के लिए –उत्तल लेंसअवतल लेंससमतलोत्तल लेंसबेलनाकार लेंस का उपयोग होता हैQuestion 3 of 154. दीर्घ-दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति 1.5 मीटर से समीप वाली वस्तु को देखने में असमर्थ है। 30 से०मी० दूर वाली पुस्तक को वह पढ़ना चाहता है। उसके चश्मे के लेंस की क्षमता होगी –+2.67 D–2.67 D+2.5 D-2.5 DQuestion 4 of 155. एक आदमी अपने चश्मा के लेंस को घुमाता है और पाता है कि समायोजन नष्ट हो गया। यह बताता है कि वह आदमी पीड़ित है।निकट-दृष्टि सेदीर्घ-दृष्टि सेजरा-दृष्टि सेअबिन्दुकता सेQuestion 5 of 156. विभिन्न तलों में कॉर्निया की वक्रता से जो दृष्टि दोष होता है, उसे –निकट-दृष्टि सेदीर्घ-दृष्टि सेजरा-दृष्टि सेअबिन्दुकता सेQuestion 6 of 157. जब नेत्र-लेंस की क्षमता बढ़ जाती है, जिससे दूरस्थ वस्तु से आने वाली किरणें रेटिना के पहले ही फोकस हो जाती है तब आदमी को किस तरह का नेत्र-दोष होता है ?निकट-दृष्टिदीर्घ-दृष्टिजरा-दृष्टिबिकताQuestion 7 of 158. 4 डायोप्टर क्षमता का अभिसारी लेंस एक सरल सूक्ष्मदर्शी के समान इस्तेमाल किया जाए, तो इसकी आवर्धन क्षमता होती है –4521Question 8 of 159. एक संयुक्त सूक्ष्मदर्शी के वस्तु लेंस तथा चक्षु लेंस क्रमश: 10 तथा 5 आवर्धक उत्पन्न करते हैं तो संयुक्त सूक्ष्मदर्शी के कुल आवर्धन होंगे –501552Question 9 of 1510. एक संयुक्त सूक्ष्मदर्शी के वस्तु लेंस तथा चक्षु लेंस क्रमशः 4 से०मी० तथा 5 से०मी० हैं तो 6 से०मी० दूरी पर रखे वस्तु के लिए आवर्धन-क्षमता होगी –61224इनमें से कोई नहींQuestion 10 of 1511. चित्र में चार अपवर्तनांक वाले माध्यमों से बने प्रतिबिम्बों की संख्या होगी – 1234Question 11 of 1512. लेंस के द्वारा कितने प्रतिबिम्ब बनेंगे यदि वस्तु को प्रधान अक्ष पर रखा जाये ? 1237Question 12 of 1513. काँच के पूर्ण परावर्तक प्रिज्म का कोण होता है;60°30°90°120°Question 13 of 1514. एक समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या होती हैशून्य5अनंतकोई नहींQuestion 14 of 1515. एक उभयोत्तल लेंस (μ = 1.5) के प्रत्येक तल की वक्रता त्रिज्या 20 सेमी० है। लेंस की क्षमता है –5 D10 D2.5 D20 DQuestion 15 of 15 Loading...
Leave a Reply