MCQ भौतिक विज्ञान Chapter 2 Class 12 Bhautik Vigyan Physics in Hindi Medium Advertisement स्थिरवैद्युत विभव तथा धरिता – CBSEMCQ’s For All Chapters – भौतिकी भाग 1 Class 12th 1. यदि किसी खोखले गोलीय चालक को धन आवेशित किया जाए, तो उसके भीतर का विभव –शून्य होगाधनात्मक और समरूप होगाधनात्मक और असमरूप होगाऋणात्मक और समरूप होगा।Question 1 of 152. तीन संधारित्र जिनमें प्रत्येक की धारिता C है श्रेणी क्रम में जोड़े गए हैं परिणामी धारिता का मान होगा –3C3/CC/31/3CQuestion 2 of 153. चित्र में प्रदर्शित परिपथ में A एवं B बिन्दुओं के बीच विभवांतर है60 V30 V90 V10 VQuestion 3 of 154. प्रत्येक r त्रिज्या तथा q आवेश से आवेशित पारे की आठ बूंदें मिलाकर एक बड़ा बूंद बनाते हैं तो बड़े बूंद की धारिता प्रत्येक छोटे बूँद की धारिताओं के –8 गुना होगा2 गुना होगा1/2 गुना होगा4 गुना होगाQuestion 4 of 155. यदि इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान m तथा उस पर आवेश e लिया जाय और यदि यह विरामावस्था से V वोल्ट विभवांतर होकर गुजरे तो इसकी ऊर्जा होगी –me V जूलeV / m जूलeV जूलइनमें से कोई नहींQuestion 5 of 156. यदि दो सुचालक गोले अलग-अलग आवेशित करने के बाद परस्पर जोर जायें तो –दोनों गोलों की ऊर्जा संरक्षित रहेगीदोनों का आवेश संरक्षित रहता है।ऊर्जा एवं आवेश दोनों संरक्षित रहेंगेइनमें से कोई नहींQuestion 6 of 157. किसी द्विध्रुव को एक समरूप विधुतीय क्षेत्र में रखा गया तो उस पर परिणामी विधुतीय बल होगा –हमेशा शून्यकभी शून्य नहींद्विध्रुव की क्षमता पर निर्भर करताइनमें से कोई नहींQuestion 7 of 158. 2 μF तथा 4 μF के दो संधारित्र श्रेणीबद्ध हैं तथा इनके चरम सिरों पर 1200 का विभवांतर आरोपित किया जाता है। 2 μF वाले संधारित्र पर विभवांतर है –400 V600 V800 V900 vQuestion 8 of 159. चन्द्रमा की धारिता लगभग होती है177μF711μF1422μFइनमें से कोई नहींQuestion 9 of 1510. किसी संधारित्र की धारिता का मात्रक होता है –वोल्ट (V)न्यूटन (N)फैराड (F)ऐम्पियर (A)Question 10 of 1511. वायु में गोलीय चालक की धारिता समानुपाती होती है –गोले के द्रव्यमान केगोले की त्रिज्या केगोले के आयतन केगोले के सतह के क्षेत्रफल केQuestion 11 of 1512. दो चालकों के बीच आवेश वितरण सेऊर्जा का ह्रास होता हैऊर्जा की वृद्धि होती हैऊर्जा का मान नियत रहता हैइनमें से कोई नहींQuestion 12 of 1513. जब समांतर पट्टिका वायु संधारित्र की पट्टिकाओं के बीच की दूरी बढ़ती जाती है तब इसकी धारिता –बढ़ती जाती हैघटती हैमें कोई परिवर्तन नहीं होताशून्य हो जाता हैQuestion 13 of 1514. संधारित्रों के श्रेणीक्रम संयोजन में जो राशि प्रत्येक संधारित्र के लिए समान रहती है, वह है –आवेशउर्जाविभवांतरधारिताQuestion 14 of 1515. तीन संधारित्र, जिनमें से प्रत्येक की धारिता C है, समानांतर क्रम में जुड़े हैं। उनकी समतुल्य धारिता होगी –3 / C3 C1 / 2 CC / 3Question 15 of 15 Loading...
Leave a Reply