MCQ समष्टि Chapter 5 Class 12 Samashti Macro Economics in Hindi Medium Advertisement सरकारी बजट एवं अर्थव्यवस्था – CBSEMCQ For All Chapters – समष्टि अर्थशास्त्र 1. सरकार का मुख्य बजट संबंधी घोषणा पत्र क्या होता है ?वार्षिक वित्तीय ब्यौरामासिक वित्तीय ब्यौराअर्धवार्षिक वित्तीय ब्यौराइनमें से कोई नहींQuestion 1 of 152. सरकार क्या बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ?जन-कल्याणआय करमृत्यु-दर निगम करQuestion 2 of 153. किन वस्तुओं के संदर्भ में व्यक्ति वस्तुओं के लिए भुगतान नहीं करता और उसे इनका लाभ उठाने से वंचित किया जा सकता है ?निजी वस्तुसार्वजनिक वस्तुसरकारी संपत्ति इनमें से कोई नहींQuestion 3 of 154. किन वस्तुओं के संदर्भ में किसी को भी वस्तु का लाभ उठाने से वंचित नहीं किया जा सकता ?निजी वस्तुसार्वजनिक वस्तुअन्य वस्तुइनमें से कोई नहींQuestion 4 of 155. सार्वजनिक वस्तुओं का उत्पादन किस-किस क्षेत्र के द्वारा किया जाता हैं ?निजी क्षेत्र द्वारासरकार के द्वाराविदेशी क्षेत्र द्वाराक और ख दोनोंQuestion 5 of 156. जब वस्तुओं का उत्पादन सीधे _____ द्वारा किया जाता है, तो इसे सार्वजनिक उत्पादन कहा जाता है |सरकारनिजी क्षेत्रसमुदाय इनमें से कोई नहींQuestion 6 of 157. कुल राष्ट्रीय आय का प्रवाह किस क्षेत्र की ओर होता है ?निजी क्षेत्रसार्वजनिक क्षेत्रविदेशी क्षेत्रa और b दोनोंQuestion 7 of 158. सरकार को ______ में उतार-चढ़ाव को भी काम करना होता है |आय और रोजगारवितरणउत्पादन उपरोक्त सभीQuestion 8 of 159. कुल माँग, सरकार के अतिरिक्त किस क्षेत्र के लाखों-करोड़ों कारकों के व्यक्तिगत निर्णयों पर भी निर्भर करती है ?निजी क्षेत्र सार्वजनिक क्षेत्रअन्य क्षेत्रइनमें से कोई नहींQuestion 9 of 1510. रोजगार की स्थिति में माँग, उपलब्ध उत्पादन से अधिक हो जाए, तो ये किसकी संभावना हो सकती है ?मुद्रास्फीति मुद्राविस्फीतिमुद्रा प्रणालीइनमें से कोई नहींQuestion 10 of 1511. राजस्व प्राप्तियों का दावा किससे नहीं किया जा सकता और इन्हें क्या कहा जाता है ?सरकार, गैर-प्रतिदेयनिजी क्षेत्र, निजी-देयअन्य क्षेत्र, अन्य-देयइनमें से कोई नहींQuestion 11 of 1512. अन्य प्रत्यक्ष करों जैसे संपत्ति कर, उपहार कर तथा संपत्ति शुल्क से कभी भी बहुत राजस्व का संग्रह नहीं हुआ है, इस कर को क्या कहा जाता है ?कागजी कर प्रत्यक्ष करअप्रत्यक्ष करइनमें से कोई नहींQuestion 12 of 1513. प्रगतिशील कारारोपण के माध्यम से आय बढ़ने पर, कर की दर ______ हो जाती है |ऊँची नीचीसमान इनमें से कोई नहींQuestion 13 of 1514. फार्मों पर किस आधार पर कर लगाए जाते है ?आनुपातिक करअवरोही करप्रगतिशील करप्रतिगामी करQuestion 14 of 1515. पूर्ण-विलासिता संबंधी वस्तुओं, तम्बाकू और पेट्रोलियम उत्पादों पर कर की दर काफी _____ होती है |ऊँचीनीचीसमान इनमें से कोई नहींQuestion 15 of 15 Loading...
Leave a Reply