MCQ भूगोल Chapter 1 Class 7 Bhugol Geography in Hindi Medium Advertisement MCQ’s For All Chapters – भूगोल Class 7thपर्यावरण – CBSE 1. पर्यावरण से हमें क्या - क्या मिलता है ?हवाजलभोजन उपरोक्त सभीQuestion 1 of 202. निम्न में से कौन सी प्रकृति की देन नहीं है ?पर्वत बांधनदियाँप्राणीQuestion 2 of 203. निम्न में से मानव निर्मित संसाधन कौन- कौन से हैं ?घरकपड़ाकिताब उपरोक्त सभीQuestion 3 of 204. पृथ्वी की कठोर ऊपरी परत (ठोस पर्पटी) क्या कहलाती है ?प्राकृतिक पर्यावरणमानव निर्मित पर्यावरणस्थलमंडल जैवमंडलQuestion 4 of 205. पृथ्वी पर जीवन को संभव बनाने वाले कारक कौन- कौन से हैं ?स्थल जलवायुसभी सामूहिक रुप सेQuestion 5 of 206. वस्तु विनिमय पद्धति का क्या अर्थ है ?अदला-बदली का व्यापारवस्तुओं का अयातवस्तुओं का निर्यातवस्तुओं का निर्माणQuestion 6 of 207. जो कुछ भी आप अपने आस-पास देखते हो उसे क्या कहाँ जाता है ?पर्यावरणवातावरणपारितंत्र इनमें से कोई भी नहींQuestion 7 of 208. पर्यावरण यानी एनवायरमेंट शब्द की उत्पति किस शब्द से हुई है ?फ्रेंच शब्द एनवायरोनेरलेटिन शब्दयुनानी शब्दग्रीकQuestion 8 of 209. पर्यावरण के कितने घटक होते हैं ?दो चारतीन पाँचQuestion 9 of 2010. पर्यावरण के घटक कौन-से होते हैं ?प्राकृतिक घटक मानव निर्मित घटकक और ख दोनोंइनमें से कोई भी नहींQuestion 10 of 2011. पर्यावरण के प्राकृतिक घटक कौन-से हैं ?स्थलमंडल जलमंडलवायुमंडल उपरोक्त सभीQuestion 11 of 2012. पर्यावरण के मानव निर्मित घटक कौन-से हैं ?इमारते,स्मारकसड़क, उद्योगपार्क,पुलउपरोक्त सभीQuestion 12 of 2013. वह तंत्र जिसमें समस्त जीवधारी आपस में एक-दूसरे के साथ निवास करते हैं उसे क्या कहते हैं ?पारितंत्रपर्यावरणवातावरण उपरोक्त सभीQuestion 13 of 2014. हमें साँस लेने के लिए हवा, पीने के लिए जल, खाने के लिए भोजन एवं रहने के लिए भूमि प्रदान कौन करता है ?पर्यावरणपारितंत्रवातावरण उपरोक्त सभीQuestion 14 of 2015. वायुमण्डल हमारे लिए किस प्रकार आवश्यक है ?साँस लेने के लिए वायु प्रदान करता है। सूर्य की किरणों के हानिकारक प्रभाव से हमारी रक्षा करता है।पृथ्वी के तापमान को रहने योग्य बनाता हैं।उपरोक्त सभी सही हैं।Question 15 of 2016. ग्रीन हाउस प्रभाव कौन सी गैस पैदा करती है ?सल्फर डाईऑक्साइड कार्बन डाइऑक्साइडकार्बन मोनोऑक्साइडइनमें से नहींQuestion 16 of 2017. दूषित वायु में साँस लेने पर क्या होता है ?हमारी आयु बढ़ती हैं।हम बीमार नहीं पड़ते।हमें साँस संबंधी रोग होते हैं।इनमें से कोई नहीं।Question 17 of 2018. वायुमण्डल में सर्वाधिक पाई जाने वाली गैस कौन सी है ?नाइट्रोजन (78%)ऑक्सीजनहीलियम हाइड्रोजनQuestion 18 of 2019. प्रकाश संश्लेषण द्वारा कौन ऑक्सीजन उत्पन्न करते हैं ?मनुष्य पशुहरे पादपइनमें से नहींQuestion 19 of 2020. हरे पादप अपने भोजन के रूप् में किसका उपयोग करते हैं ?कार्बन डाईऑक्साइडऑक्सीजनआर्गन नाइट्रोजनQuestion 20 of 20 Loading...
I like this website.I always do preperation from this.
Mujha bhut maja aaya ya karna ma kyuki ya chapter mana pad rakkha ha bhut aasan ha
Mujhe bahot maja aya thoda katin tha lakin kiya
This mcqs helped me a lot.
This MCQ helped me a lot.