MCQ इतिहास Chapter 4 Class 7 Itihaas History in Hindi Medium Advertisement मुग़ल: सोलहवीं से सत्रहवीं शताब्दी – CBSEMCQ’s For All Chapters – इतिहास Class 7th 1. मुगल काल में “जब्त” शब्द किस ओर इंगित करता है?राजस्व प्राप्त करने की व्यवस्था को।किसी दूसरे राज्य का संसाधन हड़पने को।युद्ध में लूटे हुए सामान के लिये।इनमें से कोई नहीं।Question 1 of 152. अकबर के सुलह-ए-कुल के विचार पर आधरित शासन दृष्टि बनाने में अकबर की मदद किसने की?अबुल फजलफैजीहरिविजय सूरीबदायूँनीQuestion 2 of 153. अकबर के द्वारा “इबादतखाने” का निर्माण किस शहर में कराया गया था?आगरादिल्लीफतेहपुर सीकरीअजमेरQuestion 3 of 154. फतेहपुर सीकरी को ______ द्वारा मुगल साम्राज्य की राजधानी के रूप में स्थापित किया गया था।बाबरहुमायूंजहांगीरअकबरQuestion 4 of 155. मुगल काल में जमींदार शब्द का प्रयोग किसके लिये किया जाता था?किसी ग्राम के मुखिया के लिये जो राजस्व एकत्रित करता था।किसी क्षेत्र के स्थानीय सरदारों के लिये जो राजस्व इकट्ठा करता था।दोनों के लियेइनमें से किसी के लिये नहीं।Question 5 of 156. कथन एवं कारण के संदर्भ में निम्न प्रश्न पर विचार कीजिये- कथनः औरंगजेब के शासनकाल में जागीरों से प्राप्त होने वाला राजस्व मनसबदार के वेतन से बहुत कम होता था। कारणः औरंगजेब के शासनकाल में विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादन में कमी हुई तथा मिलने वाले राजस्व में भी गिरावट आई।कथन एवं कारण दोनों सही हैं तथा कारण, कथन की सही व्याख्या करता है।कथन एवं कारण दोनों सही हैं तथा कारण, कथन की सही व्याख्या नहीं करता है।कथन सही है, कारण गलत है।कथन गलत है, कारण सही है।Question 6 of 157. शाहजहाँ को अंतिम दिनों में किस जगह कैद कर दिया गया था?दिल्लीफतेहपुर सीकरीआगराकाबुलQuestion 7 of 158. खुर्रम किसका बेटा था?जहाँगीरशाहजहाँदारा शिकोहऔरंगजेबQuestion 8 of 159. अकबर के शासनकाल के इतिहास से संबंधित विवरण निम्न में से किस पुस्तक में मिलता है-तबकात-ए-अकबरीअकबरनामातारीख-ए-अलफीमज्म-उल-बहरीनQuestion 9 of 1510. किस मुगल सम्राट को ‘जिंदा पीर‘ कहा जाता है?हुमायूंजहांगीरअकबरऔरंगजेबQuestion 10 of 1511. औरंगजेब की सेना के विरुद्ध किसने छापामार पद्धति शुरू की?मारवाड़ के शासक राजा जसवंत सिंहमेवाड़ के शासक राजसिंहसिक्खों के धार्मिक गुरु, गुरु तेगबहादुरमराठा शासक शिवाजीQuestion 11 of 1512. औरंगजेब के किस पुत्र ने, औरंगजेब के विरुद्ध विद्रोह किया, जिसमें उसे मराठों और दक्कन की सल्तलनत का सहयोग मिला?आजमअकबरमुअज्जमकामबक्शQuestion 12 of 1513. मनसबदारी व्यवस्था के संदर्भ में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजियेः(a) मनसबदार अपना वेतन राजस्व एकत्रित करने वाली भूमि के रूप में पाते थे, जिन्हें “जागीर” कहते थे।(b) मनसबदार, इक्तादारों की तरह ही अपने जागीर पर आश्रित रहते थे एवं उन पर प्रशासन करते थे।उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?केवल 1केवल 21 और 2 दोनोंदोनों में से कोई नहींQuestion 13 of 1514. 1526 में दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी एवं बाबर के बीच हुए पानीपत के युद्ध के बाद बाबर ने कौन-कौन से क्षेत्रों पर अपना कब्जा जमाया?दिल्ली और पंजाबदिल्ली एवं आगराकाबुल एवं पंजाबकेवल दिल्लीQuestion 14 of 1515. दक्षिण के किन दो राज्यों को औरंगजेब ने अपने साम्राज्य में मिला लिया?अहमदनगर और बीदरबीदर एवं गोलकुंडाबीजापुर एवं गोलकुंडागोलकुंडा एवं अहमदनगरQuestion 15 of 15 Loading...
Ch 4 ncert ssc in hindi medium extra questions and answers in MCQ