Notes For All Chapters English Honeysuckle Class 6
Who I Am Summary In English
This lesson tells us that all the people on earth are different, yet we are all interesting people in different ways. The author makes his point by describing six persons.
Radha
Radha likes to climb trees. This is her favourite activity. Her mother asks her not to do so. However, one afternoon Radha’s mother also climbed with her on the mango tree outside their house. Both of them talked and ate raw mangoes up on the tree. Climbing a tree Radha feels like she can rule the whole world.
Nasir
Nasir has cotton fields in the village. His father spends a lot of money on the seeds to grow the cotton plants. His grandfather had once told him that he used to collect seeds from his own plants which were used to grow new plants, But these days it doesn’t work. Nasir wants to know why it is so. He wants to learn to preserve seeds so as to use them again and not spend money on this every year.
Rohit
Rohit likes to travel. If he could afford, he would go round the world. He wants to visit the mountains of New Zealand and the Amazon river in South America. He also wishes to enjoy the beaches of Lakshadweep and the Konark Temple in Orissa. The old city of Beijing in China and the Pyramids of Egypt are also his favourites.
Serbjit
Serbjit is angry with most people around him because they do not trust him when he speaks the truth. His teacher thinks that he is lying when he says that he could not do homework because Ravi had borrowed his look. He tells his parents that it is his little brother who started the fight. But they blame him. Their distrust angers him and he has to make effort to control his anger.
Dolma
Dolma is very ambitious. She wants to do some service for the country. For this she wants to become the Prime Minister. She says that she has leadership qualities. Her classmates come to her when they have a problem. Her teachers trust her when something is to be done in school. As Prime Minister she would try to make things better for everyone.
Peter
Peter loves the second Sunday of every month. For, on that day, his father takes the whole family for an outing. They go to cinema. He loves eating peanuts while seeing a film. After the film, they eat ice-cream. Every one is in a good mood feeling lucky for being such a happy family.
Who I Am Summary In Hindi
यह पाठ हमें बताता है कि इस पृथ्वी के सभी व्यक्ति अलग-अलग हैं, फिर भी हम सब अलग-अलग तरह से रोचक हैं। लेखक छह व्यक्तियों का वर्णन करके यह बात बताता है।
राधा
राधा को पेड़ों पर चढ़ना पसंद है। यह उसका मनपसंद काम है। उसकी माँ उसे ऐसा करने से मना करती है। परंतु एक दिन राधा की माँ भी उसके साथ आम के पेड़ पर चढ़ गई जो उनके घर के बाहर है। पेड़ पर चढ़ कर उन दोनों ने बातें की और कच्चे आम खाये। किसी पेड़ पर चढ़ कर राधा को लगता है कि वह सारे संसार पर शासन कर सकती है।
नासिर
नासिर के गांव में कपास के खेत हैं। कपास के पौधे उगाने के लिए उसके पिता को बीजों पर काफी पैसा खर्च करना पड़ता है। उसके दादा ने उसे एक बार बताया था कि वे अपने पौधों से ही बीज इकट्ठा कर लेते थे जिनका उपयोग नये पौधे उगाने के लिए किया जाता था। परंतु आजकल ऐसा नहीं हो पाता है। नासिर जानना चाहता है कि ऐसा क्यों होता है। उसका निश्चय है कि वह बीजों को संभाल कर रखने की कला सीखेगा ताकि उनका फिर से उपयोग किया जा सके और उन पर प्रति वर्ष खर्च न किया जाए।
रोहित
रोहित को घूमना पसंद है। अगर उसका वश चले तो वह सारे संसार का चक्कर लगा ले। वह न्यूजीलैंड के पहाड़ और दक्षिण अमरीका की अमेजन नदी देखना चाहता है। वह लक्षदीप के समुद्र-तट तथा उड़ीसा का कोणार्क मंदिर का भी आनंद उठाना चाहता है। चीन के बीजिंग का पुराना शहर और मिश्र के पिरामिड उसके पसंदीदा स्थल है।
सर्बजीत
सर्बजीत अपने आस-पास के अधिकांश लोगों से क्रुद्ध है क्योंकि उसके सच बोलने पर लोग उसका विश्वास | नहीं करते हैं। जब वह कहता है कि वह होमवर्क इसलिए नहीं कर पाया क्योंकि रवि उसकी किताब ले गया था, तब उसका अध्यापक सोचता है कि वह झूठ बोल रहा है। वह अपने माँ-बाप से बताता है कि झगड़ा उसके छोटे भाई ने प्रारंभ किया था। परंतु वे उसे दोषी ठहराते हैं। इन लोगों का अविश्वास उसे क्रोधित करता है और अपने क्रोध को नियत्रत करने में उसे प्रयत्न करना पड़ता है।
डोल्मा
डोल्मा बड़ी महत्त्वाकांक्षी है। वह देश की थोड़ी-सी सेवा करना चाहती है। इसके लिए वह प्रधानमंत्री बनना चाहती है। वह कहती है कि उसमें नेतृत्व के गुण हैं। कोई समस्या होने पर उसके सहपाठी उसके पास आते हैं। स्कूल में जब कोई काम करना होता है तब उसके अध्यापक उस पर विश्वास करते हैं। प्रधानमंत्री बनने पर वह हर व्यक्ति के लिए कुछ अच्छा करना चाहेगी।
पीटर
पीटर को हर महीने का दूसरा रविवार अच्छा लगता है। क्योंकि यही वह दिन है जब उसके पिता पूरे परिवार को घुमाने के लिए बाहर ले जाते हैं। वे सिनेमा जाते हैं। फिल्म देखते हुए मूंगफली खाना उसे बड़ा अच्छा लगता है। फिल्म के बाद वे आइसक्रीम खाते हैं। हर एक का मूड अच्छा होता है और इतना सुखी परिवार होने पर वे अपने को सौभाग्यशाली मानते हैं।
Leave a Reply