MCQ Class 10 Hindi Chapter 2 साना-साना हाथ जोड़ि Kritika हिन्दी Advertisement MCQ’s For All Chapters – Kritika Class 10th 1. गंतोक में सुबह आँख खुलते ही लेखिका बालकनी की ओर क्यों दौड़ी ?माउंट एवरेस्ट देखने के लिए कंचनजंगा देखने के लिए धौलागिरी अमरनाथ की गुफाQuestion 1 of 262. जितेन ने ‘खेदुम’ को किनका निवास बताया है ?देवी-देवताओं का बड़े व्यापारियों का असुरों का शापग्रस्त लोगों काQuestion 2 of 263. “तिम्रो माया सैं घे मलाई सताऊँछ’ का अर्थ क्या है ?तुम्हारी माया तुम ही जानों तुम्हारा प्यार अमर है तुम्हारा प्यार मुझे सदैव रुलाता है तुम्हारा प्यार सच्चा हैQuestion 3 of 264. मन वृदांवन होने का अर्थ है … ?वृदांवन की सैर करना । वृदांवन में मन बस जाना ब्रजवासी होना अत्यधिक प्रसन्न होनाQuestion 4 of 265. प्रकृति जल संचय की व्यवस्था किस प्रकार करती है ?सदियों में पर्वतों पर बर्फ पड़ती है गर्मियों में वह बर्फ पिंघलती है । (cपहाड़ों से निकलने वाली नदियाँ लोगों की प्यास बुझाती हैं सभी कथन सत्य हैंQuestion 5 of 266. लेखिका ने जब एक सिक्किमी युवती से पूछा ” क्या सिक्किमी हो तो उसने क्या जवाब दिया?हाँ मैं सिक्किमी हूँ नही मैं बंगाली हूँ मैं इंडियन हूँ मैं गढ़वाली हूँQuestion 6 of 267. पहाड़ी कुत्तों की मणि ने क्या विशेषता बताई ?पहाड़ी कुत्ते केवल चाँदनी रात में ही भौंकते हैं ये बहुत खतरनाक होते हैं (ये बहुत शक्तिशाली होते हैं ये केवल सफेद रंग के होते हैंQuestion 7 of 268. लेखिका के ड्राइवर का क्या नाम था?जितेन महेश मणि गुरुंगQuestion 8 of 269. जितेन ने देवी-देवताओं के निवास वाली जगह का क्या नाम बताया ?यूमथांग खेदुम कटाव भेटुलाQuestion 9 of 2610. गैंगटॉक (गंतोक) का अर्थ क्या है ?जलाशय चोटी पहाड़ पठारQuestion 10 of 2611. भारतीय आर्मी के किस कप्तान ने यूमथांग को ‘टूरिस्ट स्पॉट’ बनाने में सहयोग दिया ?कप्तान शेखर दत्त कप्तान शेखर कपूर कप्तान जोगेन्द्र सिंह कप्तान सुब्बारावQuestion 11 of 2612. ‘साना-साना हाथ जोड़ि पाठ’ ……….. है ?एक संस्मरण है एक रेखाचित्र है एक यात्रा वृत्तांत है एक कहानी हैQuestion 12 of 2613. ‘साना-साना हाथ जोड़ि पाठ’ में किस शहर के सौंदर्य का वर्णन है ?अगरतला गुवाहटी महाबलेशर गंगटोकQuestion 13 of 2614. लेखिका के ड्राइवर व गाइड का क्या नाम था ?शेर बहादुर एन.के. संगमा जितेन नार्गे एस. करियप्पाQuestion 14 of 2615. यूमथांग घाटी की क्या विशेषता है ?यह घाटी बहुत गहरी है यह घाटी फूलों से भर जाती है यह खतरनाक घाटी है इस घाटी में बड़े-बड़े मैदान हैंQuestion 15 of 2616. ‘गंतोक का क्या अर्थ है ?घाटी जंगल पत्थर पहाड़Question 16 of 2617. जितेन ने यूमथांग घाटी में किस फिल्म की शूटिंग होने की बात कही है ?गाइड एक फूल दो माली बरसात फूल खिले हैं गुलशन-गुलशनQuestion 17 of 2618. गंतोक को मेहनतकश बादशाहों का शहर क्यों कहा जाता है ?वहाँ बादशाह रहते हैं लोगों के परिश्रम के कारण इस शहर को यहाँ के लोगों ने अपने परिश्रम से खूबसूरत बनाया है यहाँ के लोग बहुत बहादुर होते हैंQuestion 18 of 2619. गंतोक में श्वेत पताकाएँ किस अवसर पर फहराई जाती हैं ?शांति के अवसर पर युद्ध के अवसर पर शोक के अवसर पर किसी उत्सव के अवसर परQuestion 19 of 2620. ‘कटाओ’ पर दुकान होने से इस सुंदर घाटी को क्या नुकसान होता ?यहाँ का नैसर्गिक सौंदर्य नष्ट हो जाता यहाँ के लोग बाहरी वस्तुएँ खरीदने लगते यहाँ भू-माफियों का कब्जा हो जाता यहाँ के लोगों का जीवन अशांत हो जाताQuestion 20 of 2621. लेखिका ने साना-साना हाथ जोड़ि प्रार्थना किससे सीखी ?जितेन नार्गो से स्कूली बच्चों से नेपाली युवती से स्कूल की शिक्षिका सेQuestion 21 of 2622. आसमान उलटा पड़ा हुआ क्यों दिखाई दे रहा था?लेखिका को आसमान के उल्टा होने का भ्रम हो गया था पर्वत के उपरी भाग से घाटी में बसे गंगटोक की लाइट तारों की तरह लग रही थी पानी में पड़ रहे प्रतिबिंब के कारण आकाश के स्वच्छ हो जाने के कारणQuestion 22 of 2623. लेखिका ने गंगटोक को किसका शहर कहा है ?मेहनतकश बादशाहों का परिश्रमी लोगों वैज्ञानिको की देन का प्राचीन परंपराओ काQuestion 23 of 2624. रहस्यमयी तारों भरी रात लेखिका के मन में क्या जगा रही थी ?आदर प्यार सम्मोहन आशाQuestion 24 of 2625. देखते ही देखते रास्ते किसकी तरह घुमावदार होने लगे?रस्सी की तरह जलेबी की तरह साँप की तरह नदी की तरहQuestion 25 of 2626. लायुंग की सुबह कैसी थी?बादलों से युक्त शीतल कर देने वाली सम्मोहन जगाने वाली बेहद शांत और सुरम्यQuestion 26 of 26 Loading...
this is very useful 😊🥰💖
Wow
Nice 🙂
This is very best
Very 👍 nice study point 👉
Good