MCQ Bihar Board Class 9 Loktantrik Rajniti Chapter 6 Advertisement लोकतांत्रिक अधिकार 1. मौलिक अधिकार का उल्लंघन होने पर व्यक्ति किस न्यायालय में जा सकता है ?उच्च न्यायालय मेंसर्वोच्च न्यायालय मेंउपर्युक्त दोनों न्यायालय मेंदेश के किसी भी न्यायालय मेंQuestion 1 of 122. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार समानता का अधिकार के अंतर्गत नहीं आता है ?उपाधियो की समाप्तिछुआछूत की समाप्तिकानून के समक्ष समानतासमान रूप से संपत्ति का विवरणQuestion 2 of 123. वर्तमान समय में भारतीय नागरिकों को कितने प्रकार के मौलिक अधिकार प्राप्त है ?पाँच प्रकार केछह प्रकार केसात प्रकार केनौ प्रकार केQuestion 3 of 124. मौलिक अधिकारों का वर्णन संविधान में किस अनुच्छेद से किस अनुच्छेद तक है ?अनुच्छेद 36 से 51 तकअनुच्छेद 12 से 35 तकअनुच्छेद 52 से 71 तकअनुच्छेद 72 से 80 तकQuestion 4 of 125. मानवाधिकार संबंधित है-सरकार के अधिकार सेसमूहों के अधिकार सेव्यक्ति की संपत्ति सेव्यक्ति की गरिमा एवं प्रतिष्ठा सेQuestion 5 of 126. “जानकारी कॉल सेंटर” का संबंध हैसूचना का अधिकार सेसमानता का अधिकार सेमानवाधिकार सेस्वतंत्रता का अधिकार सेQuestion 6 of 127. निम्नलिखित में से किस परिस्थिति में मौलिक अधिकार का स्थगन या निलंबन नहीं होगा?साधारण स्थिति मेंसंकटकाल के समयसेना विधि के लागू होने परसंसद के द्वारा संविधान में संशोधन के आधार परQuestion 7 of 128. सर्वोच्च न्यायालय लेख कब जारी करता है ?मौलिक अधिकारों का उल्लंघन रोकने के लिएअपराधियों की गिरफ्तारी के लिएकिसी भी मुद्दे परकानून निर्माण के लिएQuestion 8 of 129. निम्नलिखित में से किस मौलिक अधिकार में अल्पसंख्यकों के हितों का विशेष ख्याल रखा गया है ?स्वतंत्रता का अधिकार मेंसमानता का अधिकार मेंशोषण के विरुद्ध अधिकार मेंसांस्कृतिक एवं शिक्षा के विरुद्ध अधिकार मेंQuestion 9 of 1210. वर्तमान समय में भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक कर्तव्य प्रदान किए गए हैं?69 1113Question 10 of 1211. किस संविधान संशोधन के द्वारा भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया है ?प्रथम संशोधन 195132वां संशोधन 197342वां संशोधन 1976इनमें से कोई नहींQuestion 11 of 1212. निम्नलिखित में से नागरिकों की स्वतंत्रता संबंधी अधिकार कौन है ?भाषण तथा विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रतासरकार के विरुद्ध षडयंत्र करने की स्वतंत्रताविदेश में घूमने की स्वतंत्रताहथियार सहित सभा करने की स्वतंत्रताQuestion 12 of 12 Loading...
Leave a Reply