MCQ Bihar Board Class 9 Loktantrik Rajniti Chapter 4 Advertisement चुनावी राजनीति 1. निम्नांकित में चुनाव आयोग की किन भूमिकाओं से आप सहमत नहीं है ?चुनाव आयोग को चाहिए कि वह मतदाताओं के साथ-साथ मतदान कर्मियों की सुरक्षा का भी पुख्ता प्रबंध करें।फोटो पहचान पत्र एवं अन्य निर्धारित किए गए पहचानों के आधार पर ही मतदान कराने की व्यवस्था होचुनाव में सरकारी मशीनरी (तंत्र) के दुरुपयोग पर रोकथाम होचुनाव आयोग को चाहिए कि वह राजनीति दलों के द्वारा उम्मीदवार तय करने में आवश्यकता हस्तक्षेप करेंQuestion 1 of 202. लोकतांत्रिक देशों में चुनावों के महत्त्व के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?सरकार को वैधानिक मान्यताअच्छे प्रतिनिधियों का चयनशासन में भागीदारीतानाशाह में वृद्धिQuestion 2 of 203. MLA कौन होता है ?राज्यसभा के सदस्यलोकसभा के सदस्यविधानपरिषद के सदस्यविधानसभा के सदस्यQuestion 3 of 204. भारत में निम्नांकित में किस कारणवश चुनाव की आवश्यकता पड़ती है?न्यायापालिका के कार्यों पर अंकुश लगाने के लिएसरकारी नौकरी में जाने के लिएसरकार की आय में वृद्धि के लिएअपने प्रतिनिधियों के चयन के लिएQuestion 4 of 205. पंद्रहवीं लोकसभा का चुनाव बिहार में कितने चरणों में पूरा हुआ?दोचारछहआठQuestion 5 of 206. शैतान सिंह नामक एक उम्मीदवार एक आपराधिक मामले में अदालती आदेश से जेल में कैद है। अदालती फैसले मे विलंब के कारण उसके उम्मीदवारी को वैध करार देना चुनाव आयोग की विवशता है। ऐसी विषम परिस्थिति में लोगों को निम्नांकित विकल्पों में से किसे चुनना चाहिए ?चुनाव के समय लोग उससे कोई बात ही न करेलोगों को चाहिए कि उस आपराधिक छवि के अपराध को माफ कर उसे वोट देआपराधिक छवि होने के कारण उसका राजनीतिक एवं सामाजिक स्तर पर सामूहिक बहिष्कार करना चाहिए, क्योंकि यदि ऐसे लोग सदन में जाएंगे तो लोकतंत्र कलंकित होगा।उसकी छवि आपराधिक होने के कारण लोगों को डर के मारे उसके पक्ष में मतदान करना चाहिएQuestion 6 of 207. निम्नांकित में कौन-सा कथन गलत है ?स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हो, इसके लिए जनता की भी. भागीदारी आवश्यक हैभारत में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए चुनाव आयोग के पास पर्याप्त अधिकार है।भारत में होनेवाले चुनाव में आम लोगो को (जनता की) जबर्दस्त भागीदारी होती हैभारत में सत्ताधारी दल के लिए चुनाव जीतना बिल्कुल आसान हैQuestion 7 of 208. चुनाव आयोग (भारत में) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए, इनमें से किन शक्तियों का प्रयोग नहीं कर रहा है?चुनाव खर्च पर नकेल कसनाचुनाव के लिए अधिसूचना जारी करनाराजनैतिक विज्ञापनों पर सेंसर लगानाआयोग ने गुजरात में 15 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान का आदेश दियाQuestion 8 of 209. भारतीय लोकसभा का प्रत्याशी अपने चुनाव अभियान के दौरान अधिक-से-अधिक कितनी धनराशि खर्च कर सकता है ?15 लाख20 लाख25 लाख30 लाखQuestion 9 of 2010. भारतीय निर्वाचन आयोग में कुल कितने चुनाव आयुक्त होते हैं ?2357Question 10 of 2011. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल क्या है ?2 वर्ष5 वर्ष6 वर्ष9 वर्षQuestion 11 of 2012. भारत में 15वाँ आम चुनाव कब संपन्न हुआ?1979 में1989 में2009 में2014 मेंQuestion 12 of 2013. आगामी लोकसभा का चुनाव स्वतंत्र, स्वच्छ एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो, इसके लिए मतदाता को निम्नांकित विकल्पों में से किसका चयन करना होगा?निष्पक्ष एवं स्वच्छ जनमत का निर्माण करना चाहिएस्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखना चाहिएस्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए राष्ट्रपति के पास आवेदन देना चाहिएस्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव कराने का दायित्व आँखें मूंदकर सरकार पर छोड़ देना चाहिएQuestion 13 of 2014. मतदान के बाद ई. वी. एम. या बैलेट बॉक्स को जिस स्थान पर रखा जाता है उसे क्या कहते हैं ?परिसीमन आयोगस्ट्रांग रूमचुनाव आयोगमतदान केंद्रQuestion 14 of 2015. जो उम्मीदवार बिना पार्टी के चुनाव चिह्न और बिना पार्टी के समर्थन से चुनाव लड़ता है उसे क्या कहा जाता है ?मनोनीत उम्मीदवारनिर्दलीय उम्मीदवारदलीय उम्मीदवारइनमें से कोई नहींQuestion 15 of 2016. मतदाता सूची का निर्माण निम्नलिखित में से कौन करता है ?परिसीमन आयोगसर्वोच्च न्यायालयचुनाव आयोगलोकसभाQuestion 16 of 2017. निम्नलिखित में से कौन चुनाव सुधार के लिए आवश्यक सुझाव नहीं माना जा सकता है ?अपराधियों को चुनाव लड़ने पर रोककाले धन के प्रयोग का छूटराजनीतिक दलों की कार्यप्रणाली पर नियंत्रणराइट टू रिकॉल सिस्टम लागू करनाQuestion 17 of 2018. लोकसभा के चुनाव हेतु संपूर्ण भारत को कितने निर्वाचन क्षेत्रों में बाँटा गया है?324243420543Question 18 of 2019. चुनाव में उम्मीदवारों को इनमें से कौन-सा कार्य करने की छूट प्राप्त है ?सरकारी वाहन का उपयोग करने की छूटचुनाव प्रचार के लिए धर्म स्थल का उपयोगचुनाव घोषणा के बाद बड़ी योजना का शिलान्यासविद्यालय के मैदान में सभा आयोजित करने की छूटQuestion 19 of 2020. बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश को लोकसभा के कितने सदस्यों को चुनने का अधिकार दिया गया है ?65808555Question 20 of 20 Loading...
Leave a Reply