Ex 5.4 – आधारभूत ज्यामितीय जानकारियाँ
प्रश्न 1. भुजा, कोण एवं शीर्षों के नाम बताइए-
उत्तर:
भुजा- AD, DC, CB, BA
शीर्ष- A, D, C, B
कोण- ∠ADC, ∠DCB, ∠CBA, ∠BAD
प्रश्न 2. दिये गये चतुर्भुज के चित्र में बिन्दु M को चतुर्भुज के बर्हिभाग में, बिन्दु N को अन्त भाग में तथा बिन्दु P को चतुर्भुज के सीमा पर दर्शाइए।
उत्तर:
प्रश्न 3. आसन्न भुजाओं एवं सम्मुख भुजाओं को दर्शाइए।
उत्तर: दिये गए चतुर्भुज PQRS में आसन्न भुजा के युग्म : RQ एवं QP; SP एवं SR है;
सम्मुख भुजा के युग्म RQ एवं SP; RS एवं QP हैं:
प्रश्न 4. स्वयं से एक चतुर्भुज बनाइए और उस चतुर्भुज पर विकर्ण खींचीए।
उत्तर: मान लिया कि खींचा गया ABCD चतुर्भुज है तब, किसी चतुर्भुज के सम्मुख कोणों (शीर्पो) को मिलाने वाला रेखाखंड उसका विकर्ण कहलाती है। स्वाभाविक है कि एक चतुर्भुज में दो विकर्ण होंगे। यहाँ चतुर्भुज ABCD के दो विकर्ण AC और BD खींचे गये हैं।
Solving process is good