चुनाव सुधार से संबंधित समितियाँ एवं आयोग:- विभिन्न समितियों एवं आयोगों ने हमारी चुनाव प्रणाली तथा चुनावी मशीनरी के साथ-साथ चुनाव प्रक्रिया की जाँच की है और सुधार के सुझाव दिये हैं।
ये समितियाँ एवं आयोग निम्नलिखित हैं-
- चुनाव कानूनों में संशोधन पर संयुक्त संसदीय समिति (1971-72)।
- तारकुंडे समिति (वर्ष 1974-75):-तारकुंडे समिति का गठन जयप्रकाश नारायण ने अपने संपूर्ण क्रांति आंदोलन के दौरान 1974 में किया था। इस गैर-सरकारी समिति ने 1975 में अपनी रिपोर्ट दी थी।
- चुनाव सुधार पर दिनेश गोस्वामी समिति (वर्ष 1990):- अपराध और राजनीति के बीच के सांठगांठ की जांच करने के लिए वोहरा समिति (1993)।
- राजनीति के अपराधी करण पर वोहरा समिति (वर्ष 1993)
- चुनावों में राज्य वित्तपोषण पर इंद्रजीत गुप्ता समिति (वर्ष 1998)
- चुनाव सुधारों पर विधि आयोग की रिपोर्ट (वर्ष 1999)
- चुनाव सुधारों पर चुनाव आयोग की रिपोर्ट (वर्ष 2004)
- शासन में नैतिकता पर वीरप्पा मोइली समिति (वर्ष 2007)
- चुनाव कानूनों और चुनाव सुधार पर तनखा समिति (वर्ष 2010)
- आपराधिक कानून में संशोधन पर जे.एस. वर्मा समिति की रिपोर्ट (2013) ।
- भारतीय विधि आयोग की निर्वाचन निरहताएं पर 244वीं रिपोर्ट (2014)
- चुनाव सुधार (2015) पर भारत के 255वें विधि आयोग की रिपोर्ट
Leave a Reply