भगोरिया हाट महोत्सव मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में मनाया जाता है। स्थानीय भाषा में इसे प्रेम का त्योहार कहा जाता है। यह मार्च के माह में भील जनजाति के द्वारा मनाया जाने वाला प्रमुख उत्सव माना जाता है। इस पर्व में विशेष रूप से आदिवासी युवक एवं युवतियों को अपना प्रिय जीवनसाथी चुनने का अवसर मिलता है। भगोरिया हाट महोत्सव के दिन मध्य प्रदेश के एक बड़े क्षेत्र में किसान एवं भील आदिवासी विभिन्न प्रकार के हथियारों के साथ यह उत्सव मनाते हैं। इस दिन अविवाहित युवक एवं युवतियां हाथ में गुलाल लेकर अपने पसंदीदा जीवनसाथी के माथे पर गुलाल लगाते हैं जिसके उत्तर में यह समझा जाता है कि वह दोनों जीवन साथी बनना चाहते हैं। परंतु यदि कोई युवक या युवती को वह रिश्ता मंजूर नहीं होता है तो इस स्थिति में वह अपने साथी के माथे पर गुलाल न लगाकर इसका विरोध भी कर सकते हैं।
कब : मार्च, होली त्योहार से पहले
कहाँ : पश्चिम निमाड़ (खरगोन) और झाबुआ
विशेष आकर्षण : प्यार का त्योहार
Leave a Reply