MCQ भारत सरकार अधिनियम, 1935 – Government of India Act, 1935 1. भारत सरकार अधिनियम 1935 में किस अधिनियम की सिफारिशों पर आधारित था?साइमन कमीशन रिपोर्टगोलमेज सम्मेलन की सिफारिशेंश्वेत पत्रसभी उपर्युक्तQuestion 1 of 162. भारत सरकार अधिनियम 1935 में द्वैध शासन व्यवस्था को किस स्तर पर समाप्त किया गया?केंद्रप्रांतजिलापंचायतQuestion 2 of 163. भारत सरकार अधिनियम 1935 के अनुसार, राज्यपाल किससे सलाह लेते थे?केंद्रीय मंत्रीमंत्रिपरिषदप्रांतीय मंत्रीविधायिकाQuestion 3 of 164. भारत सरकार अधिनियम 1935 में संघीय और प्रांतीय शासन की व्यवस्था को किस प्रकार वर्गीकृत किया गया था?जनसंपर्कसंविदाआरक्षित और हस्तांतरित विषयों मेंधर्मिक और सरकारी विषयों मेंQuestion 4 of 165. भारत सरकार अधिनियम 1935 के अनुसार, किस विषय पर गवर्नर-जनरल का नियंत्रण था?स्थानीय सरकाररक्षाशिक्षास्वास्थ्यQuestion 5 of 166. भारत सरकार अधिनियम 1935 के तहत संघीय विधानसभा का कार्यकाल कितना था?3 वर्ष4 वर्ष5 वर्ष6 वर्षQuestion 6 of 167. भारत सरकार अधिनियम 1935 में किसका गठन किया गया था?भारतीय परिषदसंघीय न्यायालयकेंद्रीय न्यायालयप्रांतीय न्यायालयQuestion 7 of 168. भारत सरकार अधिनियम 1935 के तहत भारतीय परिषद को किसने समाप्त किया था?वायसरायब्रिटिश संसदगवर्नर-जनरलभारतीय प्रधानमंत्रीQuestion 8 of 169. भारत सरकार अधिनियम 1935 के तहत किस राज्य को बंबई प्रेसीडेंसी से अलग किया गया था?पंजाबउड़ीसासिंधबिहारQuestion 9 of 1610. भारत सरकार अधिनियम 1935 में भारत को किस दर्जे का दिया गया था?उपनिवेशडोमिनियनस्वायत्तस्वतंत्रQuestion 10 of 1611. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब की गई?1936193719341935Question 11 of 1612. भारत सरकार अधिनियम 1935 में किसे भारतीय रेलवे के नियंत्रण के लिए गठित किया गया था?केंद्रीय रेलवे प्राधिकरणसंघीय रेलवे प्राधिकरणप्रांतीय रेलवे प्राधिकरणराज्य रेलवे प्राधिकरणQuestion 12 of 1613. भारत सरकार अधिनियम 1935 के तहत ब्रिटिश संसद ने किसपर सर्वोच्चता बनाए रखी?प्रांतीय विधायिकाओंकेंद्रीय विधायिकाओंसभी विधायिकाओंकेवल संघीय विधायिकाओंQuestion 13 of 1614. भारत सरकार अधिनियम 1935 में किसे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग दोनों ने अस्वीकार किया था?भारतीय रिजर्व बैंकश्वेत पत्रगोलमेज सम्मेलनभारत सरकार अधिनियम 1935Question 14 of 1615. भारत सरकार अधिनियम 1935 के तहत भारत और बर्मा के संबंध में क्या परिवर्तन किया गया था?बर्मा को भारत से अलग किया गयाबर्मा को भारत में शामिल किया गयाबर्मा को स्वतंत्र देश बना दिया गयाबर्मा की स्थिति अपरिवर्तित रहीQuestion 15 of 1616. भारत सरकार अधिनियम 1935 के तहत विशेष शक्तियों के साथ किसे रखा गया था?भारतीय प्रधानमंत्रीगवर्नर-जनरलराज्यपालमुख्यमंत्रीQuestion 16 of 16 Loading...
Leave a Reply