MCQ भारत में ब्रिटिश शासन की स्थापना – Establishment of British rule in India 1. ईस्ट इंडिया कंपनी का भारत में पहला व्यापारिक केंद्र कहाँ स्थापित हुआ?बंबईमद्राससूरतकलकत्ताQuestion 1 of 202. प्लासी की लड़ाई किस वर्ष हुई?1757176418571784Question 2 of 203. प्लासी की लड़ाई में सिराजुद्दौला के खिलाफ ब्रिटिश सेना का नेतृत्व किसने किया था?लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्सरॉबर्ट क्लाइवलॉर्ड कॉर्नवॉलिसलॉर्ड डलहौजीQuestion 3 of 204. प्लासी की लड़ाई में किसके विश्वासघात के कारण सिराजुद्दौला पराजित हुए?मीर कासिममीर जाफरशुजाउद्दौलाटीपू सुल्तानQuestion 4 of 205. बंगाल पर नियंत्रण के बाद ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने किसे बंगाल का नवाब बनाया?मीर कासिमसिराजुद्दौलामीर जाफररॉबर्ट क्लाइवQuestion 5 of 206. ‘काले पानी की घटना’ (Black Hole of Calcutta) किससे संबंधित है?प्लासी की लड़ाईसिराजुद्दौला का कलकत्ता पर हमलाबक्सर की लड़ाईकंपनी के खिलाफ विद्रोहQuestion 6 of 207. 1773 का रेगुलेटिंग एक्ट किस उद्देश्य से लाया गया था?व्यापार को बढ़ाने के लिएकंपनी के प्रशासन को संगठित करने के लिएकंपनी के खिलाफ विद्रोह रोकने के लिएभारतीय शिक्षा प्रणाली सुधारने के लिएQuestion 7 of 208. 1784 का पिट्स इंडिया एक्ट किसके शासन को नियंत्रित करने के लिए पारित किया गया?मराठा साम्राज्यईस्ट इंडिया कंपनीबंगाल नवाबसिख साम्राज्यQuestion 8 of 209. 1857 के विद्रोह को किस नाम से भी जाना जाता है?प्रथम स्वतंत्रता संग्रामप्लासी का विद्रोहकिसान विद्रोहभारतीय पुनर्जागरणQuestion 9 of 2010. भारत में ब्रिटिश ताज का प्रत्यक्ष शासन कब शुरू हुआ?1757185819471784Question 10 of 2011. 1858 में पारित किस अधिनियम के तहत ब्रिटिश ताज ने भारत पर नियंत्रण स्थापित किया?गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्टइंडियन काउंसिल एक्टचार्टर एक्टपिट्स इंडिया एक्टQuestion 11 of 2012. भारतीय दंड संहिता (IPC) की स्थापना किसके दौरान की गई थी?ब्रिटिश राजईस्ट इंडिया कंपनी शासनस्वतंत्रता संग्राममराठा शासनQuestion 12 of 2013. रेलवे नेटवर्क का विस्तार किस उद्देश्य से किया गया था?यातायात सुधारने के लिएव्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देने के लिएब्रिटिश सैनिकों की आवाजाही के लिएउपरोक्त सभीQuestion 13 of 2014. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) का गठन कब हुआ?1857188519201930Question 14 of 2015. महात्मा गांधी ने 1930 में किस आंदोलन की शुरुआत की थी?असहयोग आंदोलनभारत छोड़ो आंदोलनसविनय अवज्ञा आंदोलनकिसान आंदोलनQuestion 15 of 2016. ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ किस वर्ष शुरू हुआ?1919192219301942Question 16 of 2017. 15 अगस्त 1947 को भारत की स्वतंत्रता के साथ कौन-सा बड़ा घटना घटी?बंबई का विभाजनभारत और पाकिस्तान का विभाजनब्रिटिश सेना का भारत से प्रस्थानईस्ट इंडिया कंपनी का पुनर्गठनQuestion 17 of 2018. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान किसने ‘अहिंसा’ और ‘सत्याग्रह’ का मार्ग अपनाया?बाल गंगाधर तिलकसुभाष चंद्र बोसमहात्मा गांधीभगत सिंहQuestion 18 of 2019. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य उद्देश्य क्या था?भारतीय सेना का पुनर्गठनब्रिटिश शासन से स्वतंत्रताव्यापार और वाणिज्य में सुधारभारतीय संस्कृति का प्रचारQuestion 19 of 2020. ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन भारत का पहला वायसराय कौन था?लॉर्ड कैनिंगलॉर्ड डलहौजीलॉर्ड कर्जनलॉर्ड क्लाइवQuestion 20 of 20 Loading...
Leave a Reply