MCQ भारत में बैंकिंग का राष्ट्रीयकरण एवं विकास (Nationalization & development of banking in India) 1. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की स्थापना कब हुई थी?19 जुलाई 19691 जुलाई 19552 अक्टूबर 19751 जनवरी 1980Question 1 of 102. इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का नाम बदलकर क्या रखा गया?भारतीय रिजर्व बैंकभारतीय स्टेट बैंकक्षेत्रीय ग्रामीण बैंकसहकारी बैंकQuestion 2 of 103. 1969 में कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था?6121420Question 3 of 104. 1980 में राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या कितनी हो गई?18202224Question 4 of 105. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) की स्थापना किस वर्ष हुई?1969195519801975Question 5 of 106. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) का मुख्य उद्देश्य क्या था?शहरी क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करनाग्रामीण और कृषि क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करनाबड़े उद्योगों को वित्तीय सहायता प्रदान करनाविदेशी व्यापार को बढ़ावा देनाQuestion 6 of 107. सहकारी बैंकों का स्वामित्व किस पर आधारित होता है?केंद्र सरकारसदस्यों की सदस्यताप्रायोजक बैंकराज्य सरकारQuestion 7 of 108. एनपीए (Non-Performing Assets) की समस्या मुख्य रूप से किस प्रकार के बैंकों से संबंधित है?सहकारी बैंकक्षेत्रीय ग्रामीण बैंकराष्ट्रीयकृत बैंकनिजी बैंकQuestion 8 of 109. सहकारी बैंकों के प्रबंधन में कौन-सी मुख्य समस्या पाई जाती है?पूंजी की अधिकताप्रबंधन और प्रशासन में कमजोरियाँसरकारी हस्तक्षेपएनपीए की समस्याQuestion 9 of 1010. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) का स्वामित्व किसके बीच साझा होता है?केंद्र सरकार, राज्य सरकार, और प्रायोजक बैंकराज्य सरकार, निजी बैंक, और सहकारी बैंककेंद्र सरकार, RBI, और सहकारी बैंकप्रायोजक बैंक, सहकारी बैंक, और निजी बैंकQuestion 10 of 10 Loading...
Leave a Reply