MCQ रोजगार सृजन (Employment Generation) 1. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) की शुरुआत कब हुई थी?2000200520062010Question 1 of 102. 'मनरेगा' योजना का उद्देश्य क्या है?किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करनाग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक परिवार को 100 दिन का रोजगार प्रदान करनाऔद्योगिकीकरण को बढ़ावा देनाशहरी विकास करनाQuestion 2 of 103. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. यह श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय की फ्लैगशिप स्कीम है। 2. यह, अन्य चीज़ों के साथ-साथ, सॉफ्ट स्किल, उद्यमवृत्ति, वित्तीय और डिजिटल साक्षरता में भी प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी। 3. यह देश के अविनियमित कार्यबल की कार्यकुशलताओं को राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढाँचा (नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) के साथ जोड़ेगी। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?केवल 2 और 3 1, 2 और 3केवल 1 और 3 केवल 2Question 3 of 104. भारत में 'मेक इन इंडिया' पहल का मुख्य उद्देश्य क्या है?विनिर्माण क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देनारोजगार के अवसर बढ़ानाIT क्षेत्र को बढ़ावा देनाकृषि क्षेत्र में सुधार करनाQuestion 4 of 105. 'डिजिटल इंडिया' पहल किस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाती है?कृषिIT और सेवाविनिर्माणपरिवहनQuestion 5 of 106. 'स्टार्टअप इंडिया' योजना का उद्देश्य क्या है?ग्रामीण रोजगार बढ़ानानवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करनाशिक्षा प्रणाली में सुधार करनाऔद्योगिकीकरण को बढ़ावा देनाQuestion 6 of 107. कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय (MSDE) की प्रमुख योजना कौन सी है?स्टार्टअप इंडिया प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनामेक इन इंडियाडिजिटल इंडियाQuestion 7 of 108. 'MSME' क्षेत्र का अर्थ क्या है?छोटे और मझोले उद्योगमास मीडिया और शिक्षामाइक्रो और लघु उद्यममैन्युफैक्चरिंग सेक्टरQuestion 8 of 109. किस क्षेत्र में सरकार द्वारा रोजगार सृजन के लिए विशेष कार्यक्रम लागू किए जाते हैं?कृषि क्षेत्रविदेशी निवेशसेवा क्षेत्रसभी उपर्युक्तQuestion 9 of 1010. रोजगार सृजन में किसका योगदान सबसे महत्वपूर्ण है?केवल सरकारी योजनाएँकेवल निजी क्षेत्रसरकार और निजी क्षेत्र दोनोंकेवल कृषि क्षेत्रQuestion 10 of 10 Loading...
Leave a Reply