MCQ राज्यों के बीच जल संघर्ष (The Inter-State Water Disputes) 1. भारत में जल संकट का मुख्य कारण क्या है?जलवायु परिवर्तनबढ़ती जनसंख्याअसमान जल वितरणउपर्युक्त सभीQuestion 1 of 102. कावेरी नदी विवाद किस दो राज्यों के बीच है?उत्तर प्रदेश और बिहारकर्नाटका और तमिलनाडुगुजरात और राजस्थानतेलंगाना और आंध्र प्रदेशQuestion 2 of 103. कृष्णा और गोदावरी नदियों के जल बंटवारे को लेकर किस राज्य के बीच विवाद है?गुजरात और महाराष्ट्रपंजाब और हरियाणातेलंगाना और आंध्र प्रदेशउत्तर प्रदेश और बिहारQuestion 3 of 104. भारत में जलवायु परिवर्तन के कारण प्रमुख रूप से कौन सी समस्या उत्पन्न हो रही है?समुद्र का स्तर बढ़नाजल स्रोतों का सूखनाजल प्रदूषणजल स्तर में उतार-चढ़ावQuestion 4 of 105. गंगा नदी के जल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए किस योजना की शुरुआत की गई थी?स्वच्छ भारत अभियाननमामि गंगे योजनाजल शक्ति मिशनराष्ट्रीय जल नीतिQuestion 5 of 106. किस नदी के जल वितरण को लेकर गुजरात और राजस्थान के बीच विवाद है?यमुनाकावेरीसाबरमतीगंगाQuestion 6 of 107. रावी नदी के जल के उपयोग को लेकर किस दो राज्यों के बीच विवाद है?पंजाब और हरियाणाकर्नाटका और तमिलनाडुउत्तर प्रदेश और बिहारतेलंगाना और आंध्र प्रदेशQuestion 7 of 108. भारत में जल विवादों के समाधान में कौन सा मुख्य तत्व भूमिका निभाता है?सरकारी नीतियाँन्यायालयों का निर्णयजल के सही उपयोग की योजनाउपर्युक्त सभीQuestion 8 of 109. भारत में जल संघर्षों के कारणों में कौन सा मुख्य कारण नहीं है?जलवायु परिवर्तननदियों का बंटवाराअंतर्राष्ट्रीय जल समझौतेकृषि की मांगQuestion 9 of 1010. संविधान के अनुच्छेद 262 के अंतर्गत क्या प्रावधान है?अंतर्राष्ट्रीय नदी जल विवादों का समाधानअंतरराज्यीय नदी जल विवादों का न्यायनिर्णयनराज्य सरकारों के बीच जल विवादों का समाधानजल संरक्षण की दिशा में प्रावधानQuestion 10 of 10 Loading...
Leave a Reply