विज्ञान MCQ Chapter 2 Class 9 Vigyan क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध है UP Board 1. एक विलयन में विलेय पदार्थ की मात्रा संतृप्तता से कम हो तो उस विलयन को क्या कहेंगें ?तनु विलयनसांद्र विलयनअसंतृप्त विलयनसंतृप्त विलयनQuestion 1 of 152. विलयन की सांद्रता किसे कहते हैं ?विलयन की मात्रा में घुले विलेय की मात्राविलायक की मात्रा में घुले विलेय की मात्रा1 और 2 दोनों संतृप्त घोल की मात्राQuestion 2 of 153. विलयन की सांद्रता को दर्शाने की कौन-कौन सी विधियाँ है ?विलेय के द्रव्यमान / विलयन के द्रव्यमान प्रतिशतविलेय के द्रव्यमान / विलयन का आयतन प्रतिशतविलेय का आयतन / विलयन का आयतन प्रतिशतउपरोक्त सभीQuestion 3 of 154. निलम्बन किसे कहते हैं ?जो ठोस द्रव में परिक्षेपित हो जाता हैविषमांगी मिश्रण हैजिसमें विलेय पदार्थ कण नहीं घुलतेउपरोक्त सभीQuestion 4 of 155. निलम्बन कण प्रकाश की किरण पर कैसा प्रभाव डालते हैं ?किरण को फैलाते हैकिरण को फैलाते नहीं हैकिरण पर कोई प्रभाव नहीं डालतेकिरणें सिकुड़ जाती हैQuestion 5 of 156. निलम्बन कैसे होते हैं ?स्थाईअस्थाई1 और 2 दोनोंछोटे होते हैंQuestion 6 of 157. कोलाइडल विलयन कौन- से होते हैं ?विषमांगी मिश्रणकणों का आकार छोटा होता हैप्रकाश की किरण को फैला देते हैउपरोक्त सभीQuestion 7 of 158. टिनडल प्रभाव क्या है ?प्रकाश की किरण को फैलाना प्रकाश की किरण को नहीं फैलानाबिजली पैदा करनाबल्ब के प्रकाश का फैलनाQuestion 8 of 159. निम्नलिखित में से टिनडल प्रभाव कौन करता हैं ?दूध नमक का विलयनसिरका पानी में सल्फरQuestion 9 of 1510. किस विधि द्वारा कोलाइडल विलयन से कणों को पृथक किया जा सकता है ?छानन विधि द्वाराअपकेंद्रीकरण तकनीकहाथ से चुनकरवाष्पीकरण द्वाराQuestion 10 of 1511. कोलाइडल विलयन के अवयव कौन-से हैं ?परिक्षिप्त प्रावस्था परीक्षेपण माध्यमविलेय प्रावस्था1 और 2 दोनोंQuestion 11 of 1512. कोलोलाइस के उदाहरण कौन-कौन से हैं ?बादलदूधपनीर उपरोक्त सभीQuestion 12 of 1513. बादल कैसा कोलाइडस उदाहरण है ?गैस में द्रव का विलयन गैस में ठोस का विलयनद्रव में ठोस का विलयनठोस में द्रव का विलयनQuestion 13 of 1514. कौन- सी तकनीक से रंग वाले घटक (डाई ) को नीले / काले रंग की स्याही से पृथक कर सकते हैं ?क्रोमैटोग्राफीछानन विधिअपकेंद्रीकरण तकनीकउपरोक्त सभीQuestion 14 of 1515. नमक और कपूर के मिश्रण को कैसे पृथक कर सकते हैं ?वाष्पीकरण सेऊर्ध्वपातन सेअपकेंद्रीकरण यंत्र सेछान करQuestion 15 of 15 Loading...
Leave a Reply