विज्ञान MCQ Chapter 14 Class 8 Vigyan चुम्बकत्व UP Board 1. किसी धारावाही चालक पर लगने वाला बल की दिशा किस पर निर्भर करती है ?विद्युत धारा की दिशा चुम्बकीय क्षेत्र की दिशाचालक के पदार्थ परक और ख दोनोंQuestion 1 of 202. जब विद्युत धारा की दिशा चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा के लम्बवत होती है, तब छड़ पर आरोपित बल का परिमाण कैसा होता है ?उच्चतमनिम्नतमसमान क और ख दोनोंQuestion 2 of 203. धारावाही चालक को चुम्बकीय क्षेत्र रखने पर उस पर आरोपित बल का पता कैसे लगाया जा सकता है ?फ्लेमिंग के दक्षिण – हस्त नियम द्वारा फ्लेमिंग के वामहस्त(बायाँ हाथ) नियम द्वारामैक्सवेल के अंगुष्ठ नियम द्वाराक और ख दोनोंQuestion 3 of 204. फ्लेमिंग के वामहस्त नियम के अनुसार, तर्जनी _____की दिशा और मध्यमा ______की दिशा की ओर संकेत करती है|चुम्बकीय क्षेत्र, विद्युत धाराविद्युत धारा, चुम्बकीय क्षेत्रबल की दिशा, विद्युत धाराविद्युत धारा, बलQuestion 4 of 205. चुंबकीय क्षेत्र रेखाएं कैसी होती हैं?सरलवक्रबंद वक्रत्रिभुजाकारQuestion 5 of 206. किसी विद्युत् धारा वाही चालक से संबंध चुंबकीय क्षेत्र की दिशा किस हस्त अंगुष्ठ नियम से जानी जा सकती हैं ?दक्षिणवामदक्षिण एवं वामइनमें से कोई नहींQuestion 6 of 207. कोई इलेक्ट्रॉन किसी चुम्बकीय क्षेत्र में क्षेत्र के लम्बवत प्रवेश करता है तो इलेक्ट्रॉन पर आरोपित बल की दिशा क्या होगी ?दाई ओरबाई ओरकागज से बाहर की ओर जाते हुएकागज में भीतर की ओर जाते हुएQuestion 7 of 208. विद्युत मोटर किसको किसमें परिवर्तित करती है ?यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा मेंयांत्रिक ऊर्जा को ऊष्मा की ऊर्जा मेंविद्युत ऊर्जा को ऊष्मा की ऊर्जा मेंQuestion 8 of 209. विद्युत मोटर का उपयोग कहाँ – कहाँ किया जाता है ?वाशिंग मशीनकम्प्यूटरोंविद्युत पंखोंउपरोक्त सभीQuestion 9 of 2010. कौन-सी युक्ति परिपथ में विद्युत धारा के प्रवाह को उत्क्रमित कर देती है ?कार्बन ब्रुशविभक्त वलयदिक्रपरिवर्तक आर्मेचरQuestion 10 of 2011. व्यावसायिक मोटरों में क्या प्रयोग किया जाता है ?विद्युत चुम्बक विद्युत धारावाही कुंडली में फेरों की अत्यधिक संख्यानर्म लौह – क्रोडउपरोक्त सभीQuestion 11 of 2012. विद्युत्-चुंबकीय परिघटनाओं पर आधारित नयी प्रौद्योगिकी ने क्या प्रदान किया है?रेडियोटेलीविज़नतंतु प्रकाशिकीये सभीQuestion 12 of 2013. धारा प्रवाहित एक सुचालक को जब चुंबकीय क्षेत्र में रखा जाता है तो उस पर लगने वाले बल की दिशा ज्ञात की जाती है -दायें हाथ के अँगूठे के नियम द्वाराफ्लेमिंग के दायें हस्त नियम द्वाराफ्लेमिंग के वाम हस्त नियम द्वाराइनमें से कोई नहीं।Question 13 of 2014. स्थायी चुंबक किससे बनाए जाते हैं?पीतल इस्पातताँबा नर्म लोहाQuestion 14 of 2015. विद्युत् चुंबकों के निर्माण के लिए किसे प्रयुक्त किया जाता है? इस्पातनर्म लोहाताँबा एल्यूमीनियमQuestion 15 of 2016. परिनालिका द्वारा उत्पन्न चुंबकीय बल क्षेत्र किस पर निर्भर करता है?परिनालिका के क्रोड परिनालिका से प्रवाहित धारापरिनालिका के लपेटनों की संख्याउपर्युक्त सभीQuestion 16 of 2017. प्राय: किस रंग की विद्युत्मय (Live) तार का प्रयोग किया जाता है?लालकालाहरा नीलाQuestion 17 of 2018. परिनालिका के भीतर उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र कैसा होता है ?धारा के व्युत्क्रमानुपाती धारा के समानानुपातीलंबाई के समानानुपातीफैरों की संख्या के व्युत्क्रमानुपातीQuestion 18 of 2019. जिस बिंदु पर चुंबक तथा पृथ्वी का चुंबकीय प्रभाव एक-दूसरे के प्रभाव को मिटा देते हैं, उसे कौन-सा बिंदु कहते हैं ?उदासीन सक्रियप्रतिलोम फोकसQuestion 19 of 2020. हमारे देश में A.C. की आवृत्ति कितनी है?5 Hz50 Hz220 Hz100 HzQuestion 20 of 20 Loading...
Leave a Reply