विज्ञान MCQ Chapter 8 Class 7 Vigyan जीवों में श्वसन UP Board 1. जीव की प्रत्येक कोशिका निम्न में से कौन-कौन से कार्यों को सम्पादित करने में भूमिका निभाती है ?पोषणपरिवहन जनन उपरोक्त सभीQuestion 1 of 202. कोशिका में भोजन के विखंडन के प्रक्रम में ऊर्जा मुक्त होती है उस श्वसन को क्या कहते हैं ?वायवीय श्वसन अवायवीय श्वसनकोशिकीय श्वसनप्रसारQuestion 2 of 203. ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में भोजन का विखंडित होना कैसा श्वसन कहलाता है ?वायवीय श्वसनअवायवीय श्वसनकोशिकीय श्वसन अकोशिकीय श्वसन Question 3 of 204. कोशिकाएं किसे कहते हैं ?जीव की सबसे छोटी सरंचनात्मक इकाई कोजीव की सबसे छोटी क्रियात्मक इकाई कोजीव की सबसे बड़ी क्रियात्मक इकाई कोA और B दोनोंQuestion 4 of 205. जीवों में ऑक्सीजन प्राप्त करना क्या कहलाता है ?ऑक्सीकरणश्वसन पाचन उत्सर्जन Question 5 of 206. जब ग्लूकोस का विखंडन ऑक्सीजन के उपयोग द्वारा होता है तो यह कौन-सा श्वसन कहलाता है ?वायवीय श्वसनअवायवीय श्वसनकोशिकीय श्वसनअकोशिकीय श्वसन Question 6 of 207. पौधों की पतियों में ऑक्सीजन व कार्बन डाइऑक्साइड के विनिमय के लिए क्या पाए जाते हैं ?रंध्रवात रंध्रक्लोम फेफड़े Question 7 of 208. सभी जीवों को भोजन से ऊर्जा प्राप्त करने के लिए किसकी आवश्यकता होती है ?पाचनश्वसन प्रसार (ख) और (ग) दोनोंQuestion 8 of 209. कोशिका के अन्दर ऑक्सीजन का उपयोग करके भोजन किस में विखंडित हो जाता है ?कार्बन डाइऑक्साइड जल क और ख दोनों ऊर्जा Question 9 of 2010. श्वसन किसे कहते हैं ?ऑक्सीजन को अन्दर खींचनाकार्बन डाइऑक्साइड का बाहर निकलनाऑक्सीजन का बाहर निकलना1 और 2 दोनों Question 10 of 2011. कोई व्यक्ति एक मिनट में जितनी बार श्वसन करता है वह कौन सी दर कहलाती है ?जन्म दरमृत्यु दरश्वसन दरपाचन दरQuestion 11 of 2012. _______ एक कोशिका जीव है जिसमें अवायवीय श्वसन होता है |अमीबापैरामीशियम यीस्ट युग्लोन Question 12 of 2013. उच्छ्व सन क्या है ?कार्बन डाइऑक्साइड से समृद्ध वायु को शरीर के अंदर लानाकार्बन डाइऑक्साइड से समृद्ध वायु को शरीर से बाहर निकालनाऑक्सीजन से समृद्ध वायु को शरीर के अंदर लानाऑक्सीजन से समृद्ध वायु को शरीर के बाहर ले जाना Question 13 of 2014. अत्यधिक व्यायाम की ऐठन से आराम पाने के लिए गर्म तेल की मालिश या गर्म पानी से स्नान करने से दर्द कम क्यों होता है ?रक्त का संचरण बढ़ने सेलैक्टिक अम्ल पिघलने सेऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ने सेउपरोक्त सभी Question 14 of 2015. जीव जो वायु की अनुपस्थिति में जीवित रह सकते हैं वे क्या कहलाते हैं ?वायवीय जीवअवायवीय जीवकोशिकीय जीवअकोशिकीय जीव Question 15 of 2016. अत्यधिक व्यायाम करने के बाद पेशियों में ऐठन क्यों होती है ?अवायवीय श्वसनलैक्टिक अम्ल बनने से1 और 2 दोनोंएसिटिक अम्लQuestion 16 of 2017. अंत: श्वसन क्या है ?ऑक्सीजन से समृद्ध वायु का शरीर के अन्दर आनाऑक्सीजन से समृद्ध वायु का शरीर से बाहर निकलनाकार्बन डाइऑक्साइड से समृद्ध वायु का शरीर के अन्दर आनानाइट्रोजन से समृद्ध वायु को शरीर से बाहर निकालना Question 17 of 2018. हम किसके द्वारा वायु अंदर लेते हैं ?त्वचा द्वारा नथूनों द्वाराआँखों द्वारा कानों द्वारा Question 18 of 2019. फेफड़ें कहाँ स्थित होते हैं ?नासा-गुहावक्ष-गुहाडायाफ्राम उदरQuestion 19 of 2020. अंत: श्वसन के समय डायाफ्राम किस ओर गति करता है ?ऊपर की ओर नीचे की ओरअंदर की ओरबाहर की ओर Question 20 of 20 Loading...
Leave a Reply