खनिज तेल
खनिज तेल को बड़ी बड़ी मशीनों द्वारा धीरे धीरे निकाला जाता है। यह खनिज तेल अवसादी शैलों के रंध्रों (छिद्रों) में पाया जाता है। खानों से निकले तेल को ‘खनिज तेल’ कहते हैं। खनिज तेल को पानी की तरह सीधे उपयोग में नहीं लाया जाता।
प्राकृतिक गैस
ह कई गैसों का मिश्रण है जिसमें मुख्यतः मिथेन होती है तथा 0 – 20 % तक अन्य उच्च हाइड्रोकार्बन जैसे – इथेन गैसें होती हैं । प्राकृतिक गैस ईंधन का प्रमुख स्रोत है । यह अन्य जीवाश्म ईंधनों के साथ पायी जाती है । यह हजारों करोड़ों साल पहले धरती के अन्दर जमें हुये मरे हुये जीवो के सडे गले पदार्थ से बनती है । यह गैसीय अवस्था मे पाई जाती है । सामान्यत यह मेथेन , एथेन , प्रोपेन , ब्युटेन , पेन्टेन का मिश्रण है , जिसमे मिथेन 80 – 90% तक होती है । यह तेल के कुओं से पेट्रोलियम के साथ प्राप्त होती है । कुछ से तो केवल प्राकृतिक गैस ही निकलती है । इसका मुख्य संघटक मीथेन ( 90 % ) होता है
प्राकृतिक गैस का उपयोग
1.खाद के निर्माण में ।
2.विद्युत को बनाने में ।
3.नगरीय गैस के वितरण में ।
4.घरेलु गैस के उपयोग में ।
5.वाहनों के ईंधन के रूप में ।
6.कारखानों में ईंधन के रूप में ।
जल विघुत शक्ति
विद्युत शक्ति, जल से, कोयले आदि की उष्मा से, नाभिकीय अभिक्रियाओं से, पवन शक्ति से एवं अन्य कई विधियों से पैदा की जाती है। पहाड़ी एवं उच्च पठारी छेत्रों में नदी पर बांध बनाकर पानी को एकत्र किया जाता है । बाँध के नीचे बड़े -बड़े पवार हाउस बनाकर जलविघुत ऊर्जा उत्पन्न की जाती है ।
पावर हाउस
एक बिजली संयंत्र या बिजलीघर, और कभी-कभी उत्पादन केंद्र या उत्पादन संयंत्र, बिजली उत्पादन के लिए एक औद्योगिक सुविधा है। अधिकांश बिजली संयंत्रों में एक या अधिक जनरेटर होते हैं, एक घूर्णन मशीन जो यांत्रिक शक्ति को विद्युत शक्ति में परिवर्तित करती है।
बिजली का उपयोग
(i) इसे घर पर विद्युत उपकरणों/यंत्रो को चालने के लिए प्रयोग किया जाता है। (ii) इसे विद्युत ट्रेनों, बसों, स्कूटरों आदि को चलाने के लिए प्रयोग किया जाता है। (iii) इसे उद्योगों में भारी मशीने चलाने के लिए उपयोग किया जाता है।
परमाणु ऊर्जा
किसी परमाणु के नाभिक की ऊर्जा को ‘परमाणु ऊर्जा’ कहा जाता है। प्रत्येक परमाणु के केंद्र में दो प्रकार के कण होते हैं, जिन्हें प्रोटोन और न्यूट्रॉन कहा जाता है। प्रोटोनों और न्यूट्रॉनों को आपस में जोड़कर रखने वाली ऊर्जा को ही “परमाणु ऊर्जा” कहा जाता है।
सौर ऊर्जा
सौर ऊर्जा वह ऊर्जा है जो सीधे सूर्य से प्राप्त की जाती है। सौर ऊर्जा से विद्युत् उत्पन्न करने के लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जाता है। हम सौर ऊर्जा से सोलर कुकर,सोलर लाइट ,सोलर हीटर ,आदि चलाते हैं ।
पवन ऊर्जा
पवन ऊर्जा बहती हुई वायु से उत्पन्न की गई ऊर्जा को कहते हैं वायु एक नवीकरण उर्जा स्त्रोत है पवन ऊर्जा बनाने के लिए पवन चक्की तटीय क्षेत्रों, खुले घास के मैदानों या पहाड़ी क्षेत्रों में स्थापित किए जाते हैं। भारत में पवन ऊर्जा के उत्पादन में तमिलनाडु अग्रणी राज्य है इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र , गुजरात ,कर्नाटक ,राजस्थान, मध्य प्रदेश राज्यों में भी पवन ऊर्जा का उत्पादन किया जा रहा है ।
Leave a Reply