यातायात के नियम
1. फॉर व्हील वाहन चलाते हुए सीट बेल्ट जरूर पहनें
2. टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें
3. वाहन ड्राइव करते समय फ़ोन बार बात ना करें
4. ओवरस्पीड में गाड़ी ना चलाएं
5. ट्रैफिक सिग्नल को जंप करना
6. नशें में धुत होकर वाहन ना चलायें
7. वाहन का इंश्योरेंस ना होने पर
8. नो पार्किंग वाली जगह पर कभी अपना वाहन पार्क ना करें।
9. कभी भी किसी ऐसी जगह पर तेज आवाज़ वाला हॉर्न ना बजाएं जहाँ आस पास हॉस्पिटल, स्कूल, विकलांग केंद्र आदि हो।
रेलवे मे यातायात करते समय कुछ सावधानियॉं-
1. रेलगाड़ी अथवा ट्रेन में सदैव निर्धारित की गई टिकट को लेकर ही यात्रा करना चाहिए।
2. रेलगाड़ी में ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए जिससे आपके साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़े।
3. रेलगाड़ी में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा नहीं करनी चाहिए।
4. रेलवे प्लेटफार्म पर या रेलगाड़ी में पड़ी किसी भी लावारिस वस्तु को नहीं छूना चाहिए। इसकी सूचना तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को दे देना चाहिए।
5. कभी भी रेलगाड़ी के दरवाजे के पास पायदान पर बैठकर या खड़े होकर यात्रा नहीं करनी।
भारत में महत्पूर्ण यातायात के नियम सांकेतिक चिन्ह-
1. इस Road Signs Board का मतलब भी “एक तरफा ट्रैफिक” है। यानी की यह सिर्फ एक तरफा लेन है। इस लेन में गलत साइड से Vehicle या वाहन ले जाना अमान्य है।
2. इस Road Signs Board का मतलब भी “एक तरफा ट्रैफिक” है। यानी की यह सिर्फ एक तरफा लेन है। इस लेन में गलत साइड से Vehicle या वाहन ले जाना अमान्य है।
3. इस Road Signs का मतलब होता है, की इस क्षेत्र या सड़क पर किसी भी वाहन को चलना वर्जित है। या यहाँ पर वाहन का आना सख्त मना है।
4. इस Road Safety Signs का मतलब है, की आपको बाएं और नहीं मुड़ना है। यह Road Safety Signs उस समय लगाया जाता जब कोई रास्ता बाएं और ख़राब होता है। जिससे की Driving के दौरान दुर्घटना से बचा जा सके।
5. इस Road Safety Signs का मतलब है, की आपको दाएँ और नहीं मुड़ना है। यह Road Safety Signs उस समय लगाया जाता जब कोई रास्ता दाएँ और ख़राब होता है। जिससे की Driving के दौरान दुर्घटना से बचा जा सके।
6. इस Road Sign Board का मतलब होता है, की आपको आगे वाले वाहन को Overtek नहीं करना है।
7. इस Symbols का मतलब होता है, No Parking मतलब जिस जगह पर यह सांकेतिक चिन्ह का बोर्ड लगा है, वहां पर वाहन पार्क करना सख्त मना है।
8. जिस जगह पर यह Symbols लगा हुआ है, इसका मतलब है, की इस क्षेत्र में रुकना किसी भी वाहन का रुकना मना है “No Stoping”
9. इस Board का मतलब होता है, की आप किसी भी वाहन को U – Turn नहीं कर सकते है।
10. यह Road Safety Signs बड़े वाहनों के लिए होता है। जिस जगह पर यह बोर्ड लगा होता है। इसका मतलब है, की यहाँ पर ट्रैक जैसे बड़े वाहनों का आना वर्जित है।
11. इस चिन्ह का मतलब होता है, की इस क्षेत्र में साइकिल, रिक्शा जैसे छोटे वाहनों का आना वर्जित है।
12. इस Road Signs का मतलब होता है, यहाँ पर किसी भी तरह की बैल गाड़ी, घोड़ा बुग्गी आदि का आना सख्त मना है।
13. इसका मतलब होता है, इस पथ पर पैदल चलना वर्जित है। जिस Road के किनारे पर यह Sign Board लगा हुआ, वहां पर पैदल व्यक्तियों का आना निषेध है।
14. इसका मतलब है, किसी भी तरह के मोटर वाहन का इस क्षेत्र में वर्जित है।
Leave a Reply