जिला प्रशासन
जिले की सबसे छोटी इकाई गांव होती है। अनेक गांव से मिलकर तहसील बनता है और तहसील और कस्बों को मिलाकर एक जिला या जनपद बनता है। प्रत्येक जिले में उपस्थित गांव, तहसील, कस्बों और शहरों में विद्युत, जल, यातायात के साधन, स्वास्थ्य की सुविधा, सड़कें और शिक्षा व सुरक्षा की आवश्यकता पड़ती है। इन सभी कार्यों को करने के लिए जिला प्रशासन की आवश्यकता पड़ती है। जिला प्रशासन अपने अनुसार इन सभी कार्यों को करवाने का प्रयास करता है।
जिला प्रशासन के कार्य
जिला प्रशासन के 3 प्रमुख कार्य हैं:
1. शान्ति और व्यवस्था बनाये रखना ।
2. जिले में विद्यमान भूमि का रिकार्ड रखना और किसानों से भूमि कर वसूलना ।
3. नागरिक सुविधाएं और सेवाएं प्रदान कर सभी क्षेत्रों में जिले का विकास करना । जिले का सर्वोच्च अधिकारी जिलाधीश या कलेक्टर होता है । वह जिले के सभी कार्यो की देखरेख करता है ।
Leave a Reply