स्वयं अध्ययन
मेरे परिवार के प्रिय सदस्य “बहन” के बारे में निम्नलिखित चार बातें हैं :
१. मेरी बहन का नाम “रौशनी’ हैं ।
२. मेरी बहन बहुत मददगार हैं ।
३. वे हमेशा अपनी कक्षा में अव्वल आती हैं ।
४. मेरी बहन मेरी प्रेरणास्त्रोत हैं ।
सुनो तो जरा
१. लूट सके तो लूट ले,राम नाम की लूट ।
पाछे फिर पछ्ताओगे,प्राण जाहि जब छूट ॥
२. काल करे सो आज कर, आज करे सो अब ।
पल में प्रलय होएगी,बहुरि करेगा कब ॥
३. साईं इतना दीजिये, जा मे कुटुम समाय ।
मैं भी भूखा न रहूँ, साधु ना भूखा जाय ॥
४. अति का भला न बोलना, अति की भली न चूप,
अति का भला न बरसना, अति की भली न धूप।
बताओ तो सही
माँ को अगर एक दिन की छुट्टी दे दी जाए तो पूरे घर में भूचाल आ जाएगा। हम सब लोगों के जीवन में कठिनाइयां ही कठिनाइयां भर जाएँगी। घर का कोईभी सदस्य अपना कोई भी काम समय पर नहीं कर पाएगा और सारा दिन व्यर्थ चला जाएगा। पिताजी ऑफिस नहीं जा पाएँगे और हम लोग विद्यालय भी नहीं जा पाएँगे। समय पर भोजन प्राप्त नहीं होगा और घर में किसी भी प्रकार की सफाई नहीं हो पाएगी।
वाचन जगत से
सुभद्रा कुमारी चौहान सुभद्रा कुमारी चौहान हिंदी साहित्य की एक जगमगाती किरण हैं जिन्होंने साहित्य को “ख़ूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी” जैसी कविताएँ लिखकर रौशन किया है। सुभद्रा कुमारी चौहान के जीवन के तरह ही उनका साहित्य भी सरल और स्पष्ट है। सुभद्रा कुमारी चौहान का नाम आते ही दिमाग में ‘झांसी की रानी’ कौंध जाती है, क्योंकि उनकी यह रचना काफी प्रसिद्ध है। छात्रों को इसका पठन करना चाहिए।
मेरी कलम से
मातृ प्रेम पर भाषण : कई प्रसंगों में माँ के संतान के प्रति स्नेह का वर्णन किया गया है। एक माँ किस प्रकार अपनी संतान को सुलाने के लिए उसे भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रलोभन देती है। खुद जागकर वह उसे मीठी-मीठी लोरी गाकर सुनाती है। बच्चे को रिझाने के लिए वह चाँद को उसके मामा की उपाधि देती है। इस प्रकार माँ और बच्चे का पवित्र अथवा प्रेम भरे संबंध के बारे में समझ आता है। जननी अपनी संतान के प्रति विशेष स्नेह का व्यवहार रखती है। माता की छाया में जीवन सँवरता है। माँ का वात्सल्य उसकी संतान के प्रति अतुल्य है।
कविता की पंक्तियॉं पूरी करो
१. रात सुहानी आएगी जब,
चंदा आ मुस्काएगा।
शीतल चमकीली किरणों से,
तब तुमको वह रिझाएगा।।
२. चंदा मामा आकर तुमको,
देंगे अपना सारा प्यार।
और मैं भी निज प्रेम ह्रदय का,
दूँगी निश्चय तुम पर वार।।
पलक बंद कर सो जा जल्दी,
प्यारी मुन्नी रानी।।
Leave a Reply