सुनो तो जरा
पहेलियाँ –
- वो कौन है वह जो हमारा पीछा कभी नहीं छोड़ती है – परछाई
- एक ऐसी चीज का नाम बताइए जिसको अंधे भी देख सकते हैं:- सपने
चुटकुले :-
1- सुरेश की पत्नी बदाम खा रही थी l
सुरेश ने अपनी पत्नी से टेस्ट करने के लिए बदाम मांगे l
पत्नी ने एक बदाम सुरेश को दिया l
उसके बाद खुद खाने लगी l
सुरेश ने कहा बस एक ही l
पत्नी ने झल्लाकर कहा- बाकी सब का टेस्ट भी ऐसा ही हैl
2-लड़का और लड़की आपस में बातचीत कर रहे थे l
लड़की ने लड़के से पूछा- तुम्हारे मोबाइल में 4जी है?
लड़के ने कहा- नहीं 6जी हैl
लड़की ने कहा- ऐसा तो हो ही नहीं सकता l
लड़के ने कहा- मेरा मोबाइल डबल सिम है तो 3जी और 3जी 6जी हुआ कि नहींl
बताओ तो सही
एक समय की बात है हमारे घर के पास वाली झुग्गियों में बहुत गरीब लोग रहते थे lसर्दी का समय शुरू होने वाला था हम रोज उस रास्ते से निकलते और उन्हें देखकर सोचते कि यह रात कैसे गुजारते होंगे lतभी हम ने निर्णय लिया कि क्यों ना हम इन्हें कंबल बांट दें lरविवार कि सुबह हम झुग्गियों में गए और करीब 25- 30 झुग्गियों में हमने कंबल बांटे l यकीन मानिए वें लोग कंबल लेकर बहुत खुश हुए और उन लोगो हमें बहुत आशीष दीं l उनकी यह खुशी देख कर हमें इतनी प्रसन्नता हुई जितनी हमें कभी नहीं हुईl किसी की मदद करना या उसके काम आना अपने आप में एक सुखद अनुभव हैl
वाचन जगत से
लालच एक बुरी बला
एक बार की बात हैं एक नगर में भील नाम का एक शिकारी रहता था lवह प्रतिदिन धनुष बाण लेकर वन में शिकार के लिए जाता था और जंगली जानवरों का शिकार करता थाl यह उसकी आजीविका का साधन था. एक दिन भील शिकारी ने वन में सदा की तरह एक मगर का शिकार किया l मगर बड़ा ही हृष्ट-पुष्ट था l शिकारी उसे कंधे पर लाद कर अपने घर की ओर चल पड़ा. उसने अभी आधा रास्ता ही पार किया था कि एक सूअर ने आक्रमण किया l शिकारी ने उसका सामना किया और अपने तीर से सूअर को मार गिरायाl परंतु लड़ाई में वह घायल हो गया उसके प्राण पखेरू वहीं उड़ गए l
उसी समय एक गीदड़ निकला | मार्ग में तीन लाशें देखकर उसका मन प्रसन्नता से भर गया l वह प्रसन्न होता हुआ सोचने लगा- इतना सारा भोजन एक साथ l अब तो तीन-चार मास तक भोजन की चिंता से छुटकारा मिल गया l
उसका लालच कम नहीं हुआ l वह सोचने लगा इतनी मात्रा में प्राप्त भोजन को आराम से महीनों तक हिसाब से ही खाएगा l यही सोच कर उसने धनुष की खिंची हुई चमड़े की प्रत्यंचा को खाना प्रारंभ कियाl ज्यो प्रत्यंचा का कुछ हिस्सा उसने खाया,वह नाजुक होकर तनाव से छूटा, और धनुष का नोक उसके जिगर में घुस गया l जिससे वह मर गया l इसलिए कहते हैं दोस्तों लालच बुरी बला l
मेरी कलम से
नींबू चबाकर भी हिचकी रोक सकते हैं. नींबू का एक चौथाई टुकड़ा काट कर मुंह में डालें. फौरन हिचकी में आराम मिलेगा.अचानक से ध्यान भटकने पर भी हिचकी रुक जाती हैंl शहद की मिठास शरीर की नर्व्स को बैलेंस कर देती है.जिससे हिचकी रुक जाती हैंl
एक वाक्य में उत्तर लिखो
- मोहन की मां को मंत्रवाला पानी बाबा जी ने दिया है ।
- मोहन के मित्र एवं सहेलियों मोहन के पास जाते है l
- बिल्ली ने उनका रास्ता काटा ।
- बिल्ली का रास्ता काटना, देहली पर छींकना आदि सब अंधविश्वास हैं ।
स्वयं अध्ययन
मदर टेरेसा को संत मदर टेरेसा भी कहा जाता है l उनका पूरा जीवन लोगों की सेवा करने में बीता l मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 में हुआl अपना जीवन गरीब, बीमार, अनाथ और मरते हुए लोगों की मदद में बिताया lमदर टेरेसा को 1979 में नोबेल शांति पुरस्कार और 1980 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया गयाl
सदैव ध्यान में रखो
बिना सोचे समझे अगर हम किसी भी बात पर विश्वास कर ले तो उसे अंधविश्वास कहा जाता है l जिस बात की हमें जानकारी नहीं और उस बात को हम अपना लें या जीवन में उतार लें तो यह हमारा अंधविश्वास होता है l अंधविश्वास के कारण लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है l
अध्ययन कौशल
अनजान शब्दों के अर्थ को समझने के लिए हमें शब्दकोश की सहायता लेनी पड़ती है lएक ही शब्द के कई अर्थ होते हैं और एक जैसे भी कई शब्द होते हैंl यह जानने के लिए हमें शब्दकोश की सहायता लेनी पड़ती हैl शब्दकोश में शब्दों को एक निश्चित क्रम में रखा जाता है l बारिश के लिए कई शब्द हम बचपन से ही सुनते आए हैंl जैसे वर्षा, बरखा आदि lलेकिन पावस और वृष्टि ऐसे शब्द हमें नए लगे l जिन का अर्थ भी वर्षा ही है और यह हमें शब्दकोश से ही प्राप्त हुएl
वर्णक्रमानुसार-नए शब्द:-
- अनुभाग
- आशुलिपिक
- अनुभाग
- एकक
- टंकक
- वार्ता
विचार मंथन
विज्ञान का प्रकाश अंधविश्वास का नाश कर सकता है क्योंकि अधिकतर गांव के लोगों में यह अंधविश्वास अधिक होता है गांवों में पाखंडी लोग ग्रामवासियों को अपने प्रभाव में लेकर ठगते है। अंधविश्वास को रोकने के लिए कानून भी बने है। लेकिन लोगो में वैज्ञानिक सोच एवं जागरूकता की आवश्यकता है। ग्रामवासी कई बार बीमारियों का इलाज नहीं कराते और झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वास को मानते हैं और बीमारी बढ़ जाने पर डॉक्टर के पास जाते है l अंधविश्वास को दूर करने की जरूरत है।कुछ लोग मोबाइल का उपयोग तो करते है, लेकिन वैज्ञानिक सोच नहीं रखते है। अंधविश्वास जिसमें भूत है, चुड़ैल है और जिन्न आदि हैं। लोग मानते हैं कि किसी इंसान की जिस्म में भूत रहने लग जाते हैं तो इसे असर होना, भूत, चुड़ैल आना कहते हैं। दुनिया की कोई सभ्यता बुराई से बची नहीं है। इन सबके लिए जरूरी है कि लोगों को विज्ञान से अवगत कराया जाए बिना सोचे समझे किसी बात पर विश्वास ना किया जाए और इंटरनेट मोबाइल के जरिए सही बात का पता लगाया जाएl
खोजबीन
अंधविश्वास को खत्म करने के लिए हमें समाज को शिक्षित बनाना होगा l अधिकतर अनपढ़ लोग अंधविश्वास को मानते हैं l समाज में अंधविश्वास का विनाश करने के लिए हमें गांव गांव में शिक्षा को बढ़ावा देना होगाl दूसरी तरफ जो लोग लालची होते हैं और धोखे से पैसा कमाना चाहते हैं l यह लोग लोगों के दिलों में अंधविश्वास पैदा करते हैं जिसे अंधविश्वास को बढ़ावा मिलता है और लोग इन बातों से बाहर नहीं निकल पाते हैं ऐसे लोगों से बचने के लिए सभी लोगों का मार्गदर्शन करना होगा और उन्हें समय-समय पर इन अंधविश्वासों से बाहर निकालने का प्रयास करना होगा l इसके लिए सरकार को एक ऐसा अभियान चलाना होगा जो गांव और शहरों में अनपढ़ लोगों को शिक्षित करें और इस तरह के अंधविश्वासों को फैलने से रोके|
समझो हमें
- कमल+ ल+आम =कलम l
- कागज+_+ महल =काजल l
- किताब +सा + निशान =किसान l
- कील +म +सात =कीमत l
- कुल्हाड़ी +टी +चार = कुटीर l
- कूड़ा +क +झरना =कूकना l
- कटार +_+फूल = कमल l
- केला +क +कड़ा = केकड़ा l
- कैमरा +ला +बॉक्स =कैलास l
- कोट +य +नल = कोयल l
- कौआ +शि +ट्रक =कौशिक l
- कंघा +ग +कान =कंगन l
Leave a Reply