मैं कौनः
चित्रों के आधार पर वाक्य बनाओ।
Answer:
पहले चित्र – के आधार पर दो चिड़ियाँ आसमान में उड़ रही हैं। आसमान में बादल छाए हैं। नीचे सुंदर फूल खिले हैं। चित्र में एक छोटा घर भी दिखाई दे रहा है।
दूसरा चित्र – दूसरे चित्र में एक पेड़ दिखाई पड़ रहा है। पेड़ के ऊपर एक चिड़िया उड़ रही है। पीछे पहाड़ दिख रहा है। पेड़ के पास कुछ फूल खिले हैं।
तीसरा चित्र – तीसरे चित्र में पहाड़ के पीछे उगता सूर्य दिख रहा है। चित्र में एक घिसकनी (फिसलपट्टी) है। बच्चे उस पर फिसलकर खेल रहे हैं।
खोजबीन
आपने हाथी, शेर, बाघ के बारे में सुना होगा, परंतु भारत के वे जानवर जो भारत से विलुप्त होते जा रहे हैं और जिनके अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है l उनके बारे में भी जानना आवश्यक है-
भारत में ऐसे जीव और प्रजातियां हैं जिनका संरक्षण नहीं हो पाया और वह भारत से विलुप्त होती गई l
विलुप्त हो रही प्राणियों की सूची :-
1 – ध्रुवीय भालू,
2 – अफ्रीकी हाथी
3 – हिम तेंदुआ
4 – ग्रेट साइबेरियन क्रेन
5 – गोडावण
6 – सफेद पीठ वाला गिद्ध
7 – लाल सिर वाला गिद्ध
8 – सफेद पेट वाला बगुला
9 – जंगली उल्लू
विचार मंथन:
जीव दया ही भूत दया है|
का अर्थ है कि जीवो पर दया करना l सबके लिए समान भाव रखना मन में दया का भाव होना चाहे वह मानव हो, पशु पक्षी, छोटा हो या बड़ा हो संसार में प्रतेक प्राणी के लिए दया करना सर्वश्रेष्ठ है l भारतवर्ष एक अहिंसा प्रधान देश है इस बात को ध्यान में रखते हुए हमें l मांसाहारी भोजन नहीं करना चाहिए, शाकाहारी भोजन करना चाहिए l हमें जीवो को बंधक नहीं बनाना चाहिए अपनी थोड़े से मनोरंजन के लिए जीवो को बंधक बनाना सही नहीं है उन्हें आजाद घूमने देना चाहिए l
भाषा की ओर
‘काबुली वाले ने पूछा- “बिटिया अब कौन सी चूड़ियां चाहिए”?
मैंने अपनी गुड़िया दिखा कर कहा-“मेरी गुड़िया के लिए अच्छी सी चूड़ियां दे दो जैसे -लाल, नीली, पीली’ l
सुनो तो जरा:
विभिन्न पशु पक्षियों की बोलियों की नकल सुनाओ:
Answer:
गाया – मां …….मां ………
कुत्ता – भों…… भो…….
बिल्ली – म्याऊँ……. म्याऊँ..
बकरी – में…… में……..
घोड़ा – हिं… हि… हिं…
कोयल – कू… कू… कू…
कौआ – काँव… काँव…
चिड़िया – चिं चि चि ….
बताओ तो सही:
अपने साथ घटित कोई मज़ेदार घटना बताओ? (कहानी लेखन)
Answer:
एक दिन मेरे विद्यालय में अन्तर विद्यालयीय क्रिकेट मैच था। मेरा विद्यालय फाइनल में पहुँच चुका था। फाइनल मैच से पहले ही मेरे एक मित्र को अभ्यास करते समय चोट लग गई और मुझे फाइनल मैच में खेलने का अवसर मिल गया। मैं ओपनिंग में गया और आखिर तक टिका रहा और मेरा विद्यालय मैच जीत गया। मुझे बहुत मज़ा आया।
वाचन जगत से:
उपन्यास सम्राट प्रेम-चंद की कोई एक कहानी पढ़ो। उसका विषय बताओ?
Answer:
मैंने प्रेमचंद की एक कहानी पढ़ी, जिसका नाम था – बड़े भाई साहब। इसमें बड़े भाई साहब और उनका छोटा भाई छात्रावास में रहते हैं। दोनों में दो साल का अंतर रहता है। बड़े भाई खूब पढ़ते हैं और छोटा भाई खूब खेलता-कूदता है। फिर भी बड़े भाई नौवी में दो बार फेल हो जाते हैं और छोटा भाई उनकी कक्षा में उनकी बराबरी पर आ जाता है।
मेरी कलम से:
‘बाघ बचाओ परियोजना’ के बारे में जानकारी प्राप्त कर लिखो। (निबंध लेखन)
Answer:
सिंह, बाघ और चीता एक ही प्रजाति के जीव माने जाते हैं। इनकी नस्ल अब समाप्ति की तरफ बढ़ रही है। वर्तमान में १४११बाघ बचे हैं. इसलिए आजकल ‘बाघ बचाओ का नारा’ अनेक बार सामने आ रहा है। बाघ संविधान द्वारा संरक्षित क्षेत्रों में ही पाए जाते हैं। समाचार माध्यमों के अनुसार अनेक शिकारी अवैध रूप से वहाँ प्रवेश कर उनका शिकार करते हैं। दरअसल यह संकट वनों के सिकुड़ते दायरे की वजह से पैदा हुआ है।
सदैव ध्यान में रखो
प्राणियों का संरक्षण हमारा कर्तव्य :- प्राणियों का संरक्षण हमारा प्रथम कर्तव्य है वन्य प्राणियों व पर्यावरण पर प्रतिदिन खतरा मंडरा रहा है यह बेहद चिंता का विषय है क्योंकि इनका संरक्षण मानव जाति का आवश्यक कर्तव्य है l प्राणियों का मानव जाति से युगो से विशिष्ट संबंध रहा हैl विकास के प्रारंभिक अवस्था में मानव जाति एक वन्यजीव ही था l
जरा सोचो…. लिखो:
‘यदि प्राणी नहीं होते तो……’ (काल्पनिक लेखन)
Answer:
यदि प्राणी नहीं होते तो प्रकृति असंतुलित हो जाती। ईश्वर ने प्रकृति को संतुलित रखने के लिए विभिन्न प्राणियों को बनाया है। उनका भोजन भी इसी को ध्यान में रखते हुए निर्धारित किया है। यह धरती घास और पेड़-पौधों से संतुलित रहे, इसके लिए कुछ प्राणियों को शाकाहारी बनाया और यह धरती प्राणियों से संतुलित रहे, इसलिए कुछ को मांसाहारी बनाया। मनुष्य सभी प्राणियों में समझदार और शक्तिशाली है। उसने अपने निहित स्वार्थ के लिए ईश्वर की इस व्यवस्था में गड़बड़ी पैदा करना शुरू कर दिया है। यह अनुचित है। यहाँ सभी प्राणियों की उपयोगिता है।
कहानी का सारांश अपने शब्दों में लिखाे ।
टीटू और चिंकी कहानी का सारांश :-यह कहानी गिलहरी और चिड़िया की दोस्ती की कहानी है l जिसमें टीटू गिलहरी का नाम और चिंकी चिड़िया का नाम है, दोनों एक ही पेड़ पर बहुत प्रेम से रहती थी पर जैसे-जैसे समय बीता टीटू के बच्चों और चिंकी के बच्चों में लड़ाई झगड़े होने लगे l वह पेड़ के ऊपर लड़ने लगी कि यह पेड़ मेरा है और इसके फल मेरे हैं l टीटू गिलहरी और चिंकी चिड़िया ने उन्हें बहुत समझाया पर उनकी समझ में नहीं आया l टीटू गिलहरी ने उन्हें अपनी और चिंकी चिड़िया की कहानी सुनाई कि कैसे उन्होंने अपने बच्चों की रक्षा की और तभी से वह दोनों साथ में रहते हैं, परंतु दोनों बच्चे नहीं माने और लड़ाई करने लगे l जिससे टीटू गिलहरी और चिड़िया ने पेड़ को छोड़ने का फैसला किया l उस पेड़ के नीचे एक सांप रहता था l जो इन दोनों की बातें सुन रहा था उसने मौका देखकर सोचा कि क्यों ना आज इन्हें खा लिया जाएl वह पेड़ पर चढ़ने लगा चिंकी चिड़िया ने देख लिया और कहा सावधान टीटू बहन सांप ऊपर आ रहा है चिंकी की बात सुनकर टीटू गिलहरी ने बच्चों को घोसले में छुपा लिया, फिर चिंकी चिड़िया ने बच्चों की रक्षा करने के लिए पेड़ पर चोंच मारना शुरू कर दिआ l जिससे पेड़ में से गाढ़ा गाढ़ा चिपचिपा गोंद निकलने लगा l जिससे सांप को ऊपर चढ़ने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा l वह वापस चला गया और इस तरीके से उनके बच्चों की जान बच गई l अब टीटू गिलहरी के बच्चे और चिंकी के बच्चों को एकता की ताकत समझ में आ गई l
स्वबं अध्ययनः
‘डिस्कवरी चैनल’ पर दिखाए जाने वाले किसी अनोखे जीव की जानकारी प्राप्त करो।
Answer:
‘डायनासोर’ जिसका अर्थ यूनानी भाषा में बड़ी छिपकली होता है। लगभग १६ करोड़ वर्ष तक पृथ्वी के सबसे प्रमुख स्थलीय कशेरूकी जीव थे। हिंदी में डायनासोर शब्द का अनुवाद भीमसरट है, जिसका संस्कृत में अर्थ भयानक छिपकली है। इन पशुओं के विविध समूह थे। जीवाश्म विज्ञानियों ने डायनासोर के अब तक ५०० विभिन्न वंशों और १००० से अधिक प्रजातियों की पहचान की है और इनके अवशेष पृथ्वी के हर महाद्वीप पर पाए जाते हैं। कुछ डायनासोर शाकाहारी तो कुछ मांसाहारी थे। कुछ द्विपाद तो कुछ चौपाए थे। कुछ आवश्यकतानुसार द्विपाद या चतुर्पाद के रूप में अपने शरीर की मुद्रा को परिवर्तित कर लेते थे।
अध्ययन कौशल:
चित्रों को पहचानकर जलचर, नभचर, थलचर और उभयचर प्राणियों में वर्गीकरण करो।
Answer:
- जलचरः मछली, मगरमच्छ, सौंप, ऑक्टोपस
- थलचरः गिलहरी, शेर, ऊँट, चूहा
- नभचर: चिड़िया, तोता, उल्लू
- उभयचर: मेंढक, भैंस, हाथी, दरयाई घोड़ा
Leave a Reply