MCQ जीव विज्ञान Chapter 9 Class 12 Jeev Vigyan Bihar Board खाद्य उत्पादन में वृद्धि की कार्यनीतिMCQ’s For All Chapters – जीव विज्ञान Class 12 1. ट्रान्सजीनिक पादप वे पादप हैं, जो :कृत्रिम माध्यम में कायिक भ्रूण द्वारा उत्पन्न होते हैंऐसी कोशिका से पुनरुत्पादित होते हैं, जिसमें किसी बाह्य DNA का प्रवेश कराया गया होकृत्रिम माध्यम में जीवदव्य संलयन द्वारा उत्पन्हते हैंमैदान में संकरण के पश्चात् कृत्रिम माध्यम में उगाए जाते हैंQuestion 1 of 202. भारत में, निम्नलिखित में से किसमें सर्वाधिक आनुवंशिक विविधता पायी जाती है ?टीकआमगेहूँचायQuestion 2 of 203. सोमेक्लोन प्राप्त होते हैं :ऊतक संवर्धन द्वारा पादप प्रजनन द्वाराविकिरणन द्वाराजीनी अभियांत्रिकी द्वारा Question 3 of 204. ट्रान्सजीनिक जन्तुओं के रूप में सर्वाधिक संख्या में पाए जाने वाले जीव हैंचूहे सूअरगायमछलीQuestion 4 of 205. ट्रांसजीनिक बासमती चावल की उन्नत किस्म :को रासायनिक उर्वरकों तथा वृद्धि की आवश्यकता नहीं होती हैउच्च उत्पादन तथा विटामिन-A से प्रचुर होती है सभी कीट-पीडकों तथा धान के रोगों के प्र पूर्णतया प्रतिरोधक होती है,उच्च उत्पादन करती है किन्तु इसमें अभिलाक्षणिक सुगन्ध नहीं होती हैQuestion 5 of 206. भारत में हरित क्रान्ति के लिए विकसित की गई ‘जया’ और ‘रत्ना’ किस्में हैं:चावल कीगेहूँ कीबाजरे कीमक्के कीQuestion 6 of 207. भारत में सर्वाधिक आनुवंशिक विविधता प्रदर्शित करता है:चावल मक्काआममूंगफलीQuestion 7 of 208. कॉल्चीसीन द्वारा होता है :गुणसूत्र विपथन गुणसूत्रों की द्विगुणनजीन उत्परिवर्तनत्वरित प्रतिलिपिकरणQuestion 8 of 209. एक साइब्रिड, हाइब्रिड होता है जिसमें पाए जाते हैं :दो विभिन्न पौधों के कोशिका द्रव्य दो विभिन्न पौधों के जीनोम तथा कोशिका द्रव्यदो विभिन्न पौधों के कोशिका द्रव्य तथा एक पौधे का जीनोमदो विभिन्न पौधों के जीनोमQuestion 9 of 2010. एक स्वनिषेचित त्रिगुणित पादप बनाता है :4 भिन्न युग्मक तथा 16 भिन्न युग्मनज 8 भिन्न युग्मक तथा 16 भिन्न युग्मनज8 भिन्न युग्मक तथा 32 भिन्न युग्मनज 8 भिन्न युग्मक तथा 64 भिन्न युग्मनजQuestion 10 of 2011. सोमाक्लोनल विभिन्नता किससे प्राप्त हो सकती है?कॉल्चीसीन के प्रयोग सेसंकरण सेगामा किरणों के उन्मूलन से ऊतक सम्वर्धन सेQuestion 11 of 2012. पॉलीप्लोइडी को प्रेरित करने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है ?साइटोकाइनिन नाइट्रस अम्ल कॉल्चीसीनIAAQuestion 12 of 2013. किन विधियों द्वारा पौधों की नयी तथा श्रेष् प्रजातियाँ निर्मित की जा सकती है?चयनग्राफ्टिंगसंकरणसंकरण के बाद चयन Question 13 of 2014. लैक्टिक एसिड जीवाणु उचित ताप पर दूध को दही में परिवर्तित करता है तथा किस विटामिन की मात्रा बढ़ाकर इसकी पोषकता में वृद्धि करता है ?ABCDQuestion 14 of 2015. एकल कृषि में उगाए जाने वाले फसल पौधे कैसे होते है?कम उत्पादन करने वालेअंतःजातीय स्पर्धा से मुक्तक्षीण मूल तन्त्र के अभिलक्षण वालेपीड़कों के लिए अति प्रवृत्तQuestion 15 of 2016. ऊतक संवर्धन द्वारा विषाणु-मुक्त पौधे प्राप्त करने की सबसे अच्छी विधि क्याजीवद्रव्यक संवर्धभ्रूण रेस्क्यू’पराग संवर्धविभज्योतक संवर्धQuestion 16 of 2017. अगुणित पादपों का निर्माण किसके द्वारा किया जाता है ?परागकण कल्चर बीजपत्र कल्चरभ्रूण कल्चरमेरिस्टेम कल्चरQuestion 17 of 2018. सर्वप्रथम निर्मित पारजीवी गाय का नाम इनमें से कौन था ?डेजी मेजीडॉलीरोजीQuestion 18 of 2019. ‘फ्लेवर सेवर’ इनमें से क्या है?पीड़क नाशीचूजों की प्रजातिपारजीवी टमाटरकीटनाशी प्रोटीनQuestion 19 of 2020. अधिकांश कृषि पादप है।ऑटोपॉलीप्लोइड्सएलोपॉलीप्लोइड्सऐन्यूप्लोइड्सहेप्लोइड्सQuestion 20 of 20 Loading...
Leave a Reply