MCQ जीव विज्ञान Chapter 16 Class 12 Jeev Vigyan Bihar Board पर्यावरण के मुद्देMCQ’s For All Chapters – जीव विज्ञान Class 12 1. फ्लोराइड प्रदूषण मुख्यतः प्रभावित करता है :दाँतों को वृक्क कोमस्तिष्क कोहृदय कोQuestion 1 of 182. जलाशयों में पोषकों की अधिकता उत्पन्न करती है :स्तरीकरण सुपोषणअनुक्रमणइनमें से कोई नहींQuestion 2 of 183. वाहित मलजल के शुद्धिकरण में क्रियाशील होते हैं :जंतु प्लवकमछलियाँजीवाणुइनमें सभीQuestion 3 of 184. निम्नलिखित गैसों को सामान्यतः ग्रीनहाउस गैस कहते हैं :CFC, CHA, NO, एवं CO2 CFC, CO2, NH, एवं N2CO2, CO, NH, एवं NO2 CFC, N2, CO, एवं NH2Question 4 of 185. मीनामाटा रोग उत्पन्न होता है :पीने के जल में आर्सेनिक संचित होने से पीने के जल में फ्लोराइड एकत्रित होने सेपारे से प्रदूषित मछलियों के सेवन सेजल में तेल के फैल जाने सेQuestion 5 of 186. वातावरणीय प्रदूषण में लाइकेन महत्वपूर्ण होता है :नाइट्रोजन ऑक्साइड के सूचक के रूप में सल्फर डाइऑक्साइड के सूचक के रूप मेंवातावरण को शुद्ध करने मेंकार्बन मोनोक्साइड के सूचक के रूप मेंQuestion 6 of 187. जल प्रदूषण का सामान्य सूचक जीव है :लेम्नापैन्सीकोस्टेटाआइकॉर्निया क्रैसिप्स ईश्चेरिचिया कोलाइएन्टामोबा हिस्टोलिटिकाQuestion 7 of 188. भोपाल दुर्घटना के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?हजारों मनुष्य मारे गये थे सम्पूर्ण भोपाल में रेडियोएक्टिव विकिरण फैल गया थायह दुर्घटना 2-3 दिसम्बर, 1984 की रात्रि में हुई थीइस दुर्घटना में मिथाइल आइसोसायनेट गैस का रिसाव हुआ था Question 8 of 189. यूट्रोफिकेशन प्रायः देखा जाता है:स्वच्छ जलीय झीलों में महासागरों मेंपहाड़ों में मरुस्थलों मेंQuestion 9 of 1810. वाहनों में कैटेलिटिक कन्वर्टर’ का उपयोग किसके नियंत्रण के लिए किया जातावायु प्रदूषणजल प्रदूषणरेडियोएक्टिव प्रदूषण मृदा प्रदूषणQuestion 10 of 1811. क्योटो प्रोटोकॉल सम्बन्धित है:ओजोन क्षय हरित गृह प्रभावजल प्रदूषणवन्य जीवन का संरक्षण Question 11 of 1812. एक प्रदूषक की सर्वाधिक उपयुक्त व्याख्या है किइसका एक प्राकृतिक भू-रासायनिक चक्र होता हैयह वातावरण की समस्थैतिकी को परिवर्तित करता हैयह किसी स्थान के प्राकृतिक फलोरा को बाधित करता हैपारितंत्र में सदैव के लिए स्थिर हो जाता हैQuestion 12 of 1813. निम्न में किस प्रकार के जल प्रदूषण के सूचक के रूप में ईश्चेरेकिया कोलाई (E. coli) का प्रयोग किया जाता है?औद्योगिक अपशिष्ट हेतुजलीय पादपों के पुंकेसरों हेतु भारी धातुओं हेतुमल सम्बन्धी पदार्थों हेतुQuestion 13 of 1814. सही सुमेलित युग्म का चयन कीजियेमॉन्ट्रीयल प्रोटोकॉल___________ग्लोबल वार्मिंगक्योटो प्रोटोकॉल________जलवायवीय परिवर्तनरामसर सभा_______भौमिक जल प्रदूषणबेसल सभा________जैव-विविधता संरक्षणQuestion 14 of 1815. माँट्रियल प्रोटोकॉल जिसमें ओजोन परत को मानव क्रियाकलापों से सुरक्षित बचाए रखने के लिए उचित कार्यवाही करने को कहा गया है, किस वर्ष में पारित किया1986 198719881985Question 15 of 1816. ओजोन क्षतिकारी पदार्थों के उत्पादन में कमी लाने हेतु विशिष्ट नियंत्रण प्रविधियों पर वैश्विक सहमति पत्र को अपनाया गया :रियो डि जेनेरियो कॉन्फ्रेंस मेंमॉण्ट्रियल प्रोटोकॉलक्योटो प्रोटोकॉल मेंविएना कन्वेंशन मेंQuestion 16 of 1817. मॉण्ट्रियल प्रोटोकॉल का लक्ष्य है।ओजोन क्षतिकारी पदार्थों में कमी लानाजैवविविधता का संरक्षण जल प्रदूशण का नियंत्रणकार्बन डाइऑक्साइड निष्कासन में कमीQuestion 17 of 1818. निम्नलिखित परिवर्णी शब्दों के विस्तृत रूपों में से कौन-सा सही है।यूनेप (UNEP) = यूनाइटेड नेशन्स एन्वायरमेन्टल पालिसीई पी ए (EPA) = एन्वायरमेन्टल पॉल्यूशन ऐजेन्सीआई यू सी एन (IUCN) = इण्टरनेशनल यूनियन फॉर कन्जर्वेशन ऑफ नेचर एण्ड नेचुरल रिसोर्सेजआई पी सी सी (IPCC) = इण्टरनेशनल पैनल फॉर क्लाइमेट चेन्जQuestion 18 of 18 Loading...
Leave a Reply