MCQ भौतिक विज्ञान Chapter 6 Class 12 Bhautik Vigyan Bihar Board वैद्युतचुंबकीय प्रेरणMCQ’s For All Chapters – भौतिक विज्ञान Class 12 1. जब किसी कुंडली के निकट किसी चुम्बक का दक्षिणी ध्रुव दूर ले जाया जाता है तब उसमें उत्पन्न प्रेरित विद्यत धारा की दिशा होती हैवामावर्त्तदक्षिणावर्तकभी वामावर्त्त कभी दक्षिणावर्त्तइनमें से कोई नहींQuestion 1 of 152. एक चुम्बक एक बंद चालक के निकट स्थित है। चालक में धारा उत्पन्न की जा सकती है। यदि :केवल चुम्बक गतिशील होकेवल चालक गतिशील हो ।चुम्बक और चालक दोनों गतिशील होंचालक और चुम्बक के बीच आपेक्षिक गति होQuestion 2 of 153. प्रेरण कुंडली से प्राप्त होता है :उच्च धारा, प्रबल विद्युत वाहक बलनिम्न धारा, प्रबल विद्युत वाहक बलप्रबल धारा, निम्न विद्युत वाहक बलनिम्न धारा, निम्न विद्युत वाहक बलQuestion 3 of 154. चौक कण्डली प्रेरकत्व 5H है। इसमें बहती धारा 2AS-1 की दर से बढ़ रही है। प्रेरित विद्युत वाहक बल होगा :10 V-10 V2.5 V5 VQuestion 4 of 155. अन्योन्य प्रेरण (mutual induction) का S.I. मात्रक है –हेनरीओमटेसलाइनमें से कोई नहींQuestion 5 of 156. निम्न में से कौन-सा नियम ऊर्जा संरक्षण के नियम पर आधारित है ?लेंज नियमफैराडे का विद्युत विच्छेदन नियमएम्पियर का नियमइनमें से कोई नहींQuestion 6 of 157. चम्बकीय प्रेरण के समय के साथ बदलने से किसी बिन्दु पर उत्पन्न होता हैगुरुत्वीय क्षेत्रचुम्बकीय क्षेत्रवैद्युत क्षेत्रइनमें से कोई नहींQuestion 7 of 158. ट्रांसफॉर्मर कार्य करता हैकेवल d.c.केवल a.c.a.c. और d.c. दोनोंइनमें से कोई नहींQuestion 8 of 159. ट्रांसफॉर्मर का क्रोड बनाने के लिए सबसे उपयुक्त पदार्थ निम्नलिखित में से कौन है ?मुलाइम इस्पातताँबास्टेनलेस स्टीलअलनीकोQuestion 9 of 1510. तप्त तार ऐमीटर मापता है प्रत्यावर्ती धारा काउच्चतम मानऔसत मानमूल औसत वर्ग धाराइनमें से कोई नहींQuestion 10 of 1511. उदग्र तल में चालक तार की वृत्ताकार कुंडली रखी हुई है। इसकी ओर एक छड़ चुम्बक लाया जा रहा है। चुम्बक का उत्तरी ध्रुव कुंडली की ओर है। चुम्बक की तरफ से देखने पर कंडली में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा होगी –वामावर्तदक्षिणावर्तपहले वामावर्त पुनः दक्षिणावर्तपहले दक्षिणावर्त पुनः वामावर्तQuestion 11 of 1512. एक सीधा चालक छड़ पूर्व-पश्चिम की ओर क्षैतिज स्थिर रखा गया है। इसे गिरने को के लिए छोड़ दिया जाता है। इसके सिरों के बीच विभवान्तरशून्य रहेगाबढ़ता जायेगाघटता जायेगाकी दिशा बदलती रहेगीQuestion 12 of 1513. यदि डेनियल सेल को प्राथमिक कुण्डली के सिरों के बीच जोड़ दें तो फ्लक्स में परिवर्तन होगा –10 वेबर20 वेबरशून्यइनमें से कोई नहींQuestion 13 of 1514. किसी परिपथ में 0.1s में धारा 5.0A से शुन्य तक गिरती है। यदि औसत विद्युतवाहक बल 200V प्रेरित हो तो परिपथ का स्वप्रेरकत्व होगा-4 H3 H4 mH3 mHQuestion 14 of 1515. पास-पास रखी कुण्डलियों के एक युग्म का अन्योन्य प्रेरकत्व 1.5 H है। इनमें एक कुण्डली में वैद्युत धारा शून्य से बढ़ते हुए 0.5s में 20A हो जाती है तो दूसरी कुण्डली से चुम्बकीय फ्लक्स बंधता में परिवर्तन है –4 H30 Wb3.125Vइनमें से कोई नहींQuestion 15 of 15 Loading...
Leave a Reply