MCQ भौतिक विज्ञान Chapter 4 Class 12 Bhautik Vigyan Bihar Board गतिमान आवेश और चुंबकत्वMCQ’s For All Chapters – भौतिक विज्ञान Class 12 1. समरूप वेग से चलायमान आवेश उत्पन्न करता है –केवल विद्युतीय क्षेत्रकेवल चुम्बकीय क्षेत्रविद्युत चुम्बकीय क्षेत्रइनमें से कोई नहींQuestion 1 of 152. ऋजु धारा की चुम्बकीय बल रेखाएँ होती हैंधारा के चारों ओर वृत्तीयधारा के समान्तर तथा सरल रेखीयधारा के अभिलम्बवत् तथा सरल रेखीयइनमें से कोई नहींQuestion 2 of 153. शंट के प्रयोग में धारामापी की सुग्राहिता –घट जाती हैबढ़ जाती हैअपरिवर्तित रहती हैइनमें से कोई नहींQuestion 3 of 154. G प्रतिरोध के किसी गैल्वेनोमीटर से जब मुख्य धारा की 1 / n गुनी धारा भेजनी रहती है तब उसके लिए शंट का उपयोग किया जाता है, उसका प्रतिरोध –nGG / n(n – 1)GG / (n – 1)Question 4 of 155. एक सीधे धारावाही तार के गिर्द चुम्बकीय क्षेत्र B का रेखीय समाकलन होगाμ०iμ० / ii / μ०μ2०iQuestion 5 of 156. गैल्वेनोमीटर को वोल्टमीटर में परिवर्तित करने के लिए हमें क्या परिवर्तित करना चाहिए ?कम प्रतिरोध गैल्वेनोमीटर से श्रेणी क्रम जोड़नाउच्च प्रतिरोध गैल्वेनोमीटर के समानांतरकम प्रतिरोध गैल्वेनोमीटर के समानांतर जोड़ना चाहिएउच्च प्रतिरोध गैल्वेनोमीटर के समानांतर जोड़ना चाहिएQuestion 6 of 157. दो समांतर धारावाही तारों की आपसी दूरी 3cm तथा धाराएं 2i एवं i हैं । बिन्दु P पर चुम्बकीय प्रेरण शून्य है। बाईं तार से P की दूरी है1 cm2 cm1.5 cmइनमें से कोई नहींQuestion 7 of 158. एक आदर्श परिनालिका की धारा दुगुनी कर देने पर इसके अंदर चुम्बकीय प्रेरण सदिश का परिमाण –दुगुना हो जाएगासमान रहेगाआधा रह जाएगाइनमें से कोई नहींQuestion 8 of 159. एक आमीटर का प्रतिरोध R है तथा मापन-सीमा I है। इसका मापन परास n गुना बढ़ाने के लिए समानांतर क्रम में जोड़े जाने वाले प्रतिरोध का मान है –nR(n – 1)RR / nR / n – 1Question 9 of 1510. एक तार द्वारा एक बार वर्ग तथा दूसरी बात वृत्त बनाया जाता है। इनके केन्द्रों पर चुम्बकीय प्रेरण क्रमशः B1 तथा B2 हैं। तब B1 : B2 होगा2√‾2 : π22√¯2 : π1 : 22 : 1Question 10 of 1511. जब किसी ऐमीटर को शंट किया जाता है तो इसकी माप सीमा –बढ़ती हैघटती हैस्थिर रहती हैइनमें से कोई नहींQuestion 11 of 1512. व्योमस्थ खींचे क्षैतिज बिजली के तार में 90A की विद्युत धारा पूर्व से पश्चिम अशा प्रवाहित हो रही है। तार से 1.5m नीचे स्थित बिन्दु पर चुंबकीय क्षेत्र का परिमाण है1.2 x 10-5 T1.24 x 10-5 Tशून्यइनमें से कोई नहींQuestion 12 of 1513. किसी आवेशित कण को चुंबकीय क्षेत्र रेखा के अनुदिश गति दी जाती है। कण पर कार्यकारी बल होगावेग की दिशा में रविवेग की दिशा के विपरीतवेग की दिशा के लंबवतशून्यQuestion 13 of 1514. एक आवेशित कण को विराम से एकसमान चुंबकीय और विद्युतीय क्षेत्र में, जो एक-दूसरे के समांतर हैं, छोड़ा जाता है। कण की गति होगीसरल रेखा मेंवृत्त मेंहेलिक्स (helix) मेंसाइक्लॉयड (cycloid) मेंQuestion 14 of 1515. चुम्बकीय क्षेत्र (या चुम्बकीय प्रेरण) का S.I. मात्रक है –टेसला (T)वेबर (Wb)हेनेरी (H)फैराड (F)Question 15 of 15 Loading...
Leave a Reply