MCQ भौतिक विज्ञान Chapter 4 Class 12 Bhautik Vigyan Bihar Board गतिमान आवेश और चुंबकत्वMCQ’s For All Chapters – भौतिक विज्ञान Class 12 1. एक इलेक्ट्रॉन V वेग से समरूप चुम्बकीय क्षेत्र B के समानान्तर चलता है, तो इलेक्ट्रॉन द्वारा अनुभव किया गया महत्तम बल होगाBeVeV / BB / eVZeroQuestion 1 of 152. एक वोल्टमीटर का प्रतिरोध G ओम है तथा परास V वोल्ट है। इसकी परास को बढ़ाकर nV करने हेतु श्रेणीक्रम में आवश्यक प्रतिरोध होगा :nG(n – 1)GG / nG / n – 1Question 2 of 153. त्वरित आवेश उत्पन्न करती है :अल्फा किरणेंगामा किरणेंबीटा किरणेंविद्युत चुम्बकीय तरंगQuestion 3 of 154. 30°C पर आवेशित कण चुम्बकीय क्षेत्र में प्रवेश करता है। उसका पथ हो जाता है –वृत्ताकारहेलिकलदीर्घवृत्तीयसीधी रेखाQuestion 4 of 155. एक गैलवेनोमीटर की सुग्राहिता 60 भाग/ऐम्पियर है। यदि गैलवेनोमीटर का प्रतिरोध 20Ω है तो व्यवहार किये शंट का मान होगा –4Ω5Ω20Ω20 / 7 ΩQuestion 5 of 156. जब किसी आम्मापी को शंट किया जाता है तो इसकी सीमा क्षेत्र –बढ़ती हैघटती है कि परस्थिर होती है।इनमें से कोई नहींQuestion 6 of 157. 1 ऐम्पियर परिसर सीमा के एक आम्मापी के प्रतिरोध 0.9Ω है, जिसका परिसर 10 ऐम्पियर करने के लिए आवश्यक शंट होगा –0.1Ω0.01 Ω0.9 Ω1 ΩQuestion 7 of 158. विधुत धारा के चुम्बकीय प्रभाव की खोज की थी –ऐम्पियर नेऑस्ट्रेड नेफ्लेमिंग नेफैराडे नेQuestion 8 of 159. एक सीधे चालक में 10 ऐम्पियर की धारा प्रवाहित है। यह 1.5 वेबर/मी०2 तीव्रता के चुम्बकीय क्षेत्र से 30° का कोण बनाते हुए रखा है तो 1 मीटर लम्बाई के चालक पर बल लगेगा-7.5 न्यूटन15 न्यूटन75 न्यूटन150 न्यूटनQuestion 9 of 1510. धारावाही वृत्तीय कुंडली के केन्द्र पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र रहता हैकुण्डली के तल मेंकुण्डली के तल के लम्बवत्कुण्डली के तल से 45° परकुण्डली के तल से 180° परQuestion 10 of 1511. एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है –सीधे धारावाही तार सेवृत्तीय लूप में धारा के प्रवाह से उसके केन्द्र पर कावृत्तीय लूप में धारा के प्रवाह से उसकी अक्ष परपरिनालिका में धारा के प्रवाह से उसके भीतरQuestion 11 of 1512. लॉरेन्ज बल की दिशा ज्ञात करने का नियम हैफ्लेमिंग का बाएँ हाथ का नियमफ्लेमिंग का दाएँ हाथ का नियम विपरितमैक्सवेल का दाएँ हाथ का कार्क-स्क्रू नियम, कामकोऐम्पियर का तैरने का नियमQuestion 12 of 1513. एक तार में विधुत धारा पश्चिम से पूर्व की ओर प्रवाहित हो रही है जो कि उत्तर की ओर दिष्ट चुम्बकीय क्षेत्र में रखा है तो तार पर कार्यशील बल की दिशा होगी –पूर्व की ओरपश्चिम की ओरऊर्ध्वाधर नीचे की ओरऊर्ध्वाधर ऊपर की ओरQuestion 13 of 1514. एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र B में I लम्बाई का एक चालक चुम्बकीय क्षेत्र की बल यो रेखाओं के समानान्तर रखा हुआ है। यदि चालक में I धारा I बहती है तो इस पर लगने वाला बल है –IBIIB / lशून्यIl / BQuestion 14 of 1515. चल कुण्डली धारामापी में कुण्डली के मध्य नरम लोहे की क्रोड रखते है ताकि –चुम्बकीय क्षेत्र समरूप हो जाएचुम्बकीय क्षेत्र का मान प्रबल एवं त्रैज्य होचुम्बकीय क्षेत्र केवल त्रैज्य होकुण्डली का प्रतिरोध शून्य हो।Question 15 of 15 Loading...
Leave a Reply