MCQ भौतिक विज्ञान Chapter 2 Class 12 Bhautik Vigyan Bihar Board स्थिरवैधुत विभव तथा धारिताMCQ’s For All Chapters – भौतिक विज्ञान Class 12 1. यदि समरूप विधुत क्षेत्र Z-अक्ष के अनुरूप हो तो समविभव होगा :XY-तलXZ-तलYZ-तलकहीं भीQuestion 1 of 152. प्रत्येक r त्रिज्या तथा qआवेश से आवेशित आठ छोटे बूंदों को मिलाकर एक बड़ा बूंद बनाया जाता है तो बड़े बूंद की स्थितिज ऊर्जा प्रत्येक छोटे बूंद की तुलना में –32 गुना होता है16 गुना होता है ।8 गुना होता है4 गुना होता है।Question 2 of 153. एक समांतर प्लेट संधारित्र में परावैधुतांक 6 वाला परावैधुत भरना है। प्लेटों के बीच की दूरी कितनी गुनी कर देने पर धारिता पूर्ववत् बनी रहेगी ?6 गुनी1/6 गुनीकोई परिवर्तन नहींइनमें से कोई नहींQuestion 3 of 154. एक गोलीय चालक आविष्ट किया जाता है। इसके केन्द्र पर वैधुत क्षेत्र की तीव्रता होगीअनंतशून्यसतह के बराबरइनमें से कोई नहींQuestion 4 of 155. समानान्तर प्लेट संधारित्र के प्लेटों के बीच परावैधुत पदार्थ डालने पर संधारित्र की धारिता –बढती हैघटती हैअपरिवर्तित रहती हैकुछ कहा नहीं जा सकताQuestion 5 of 156. एक एकाकी चालक के लिए निम्न में से कौन अनुपात अचर होता है ?कुल आवेश / विभवदिया गया आवेश / विभवान्तर(कुल आवेश)2इनमें से कोई नहींQuestion 6 of 157. वैधुत क्षेत्र में किसी द्विध्रुव को घुमाने में किया गया कार्य होता है –W = ME (1 – cos0)W = ME tan0W = ME sec0इनमें से कोई नहींQuestion 7 of 158. यदि समरूप विधुत क्षेत्र x-अक्ष की दिशा में विद्यमान है, तो सम-विभव होगा –XY-तल की दिशा मेंXZ-तल की दिशा मेंYZ-तल की दिशा मेंकहीं भीQuestion 8 of 159. 5 सेमी० त्रिज्या का एक धातु का खोखला गोला इस प्रकार आवेशित किया गया है कि इसके पृष्ठ पर विभव 10 volt गोले के केन्द्र पर विभव है –शून्य10 voltवही जो 5 सेमी० दूरइनमें से कोई नहींQuestion 9 of 1510. 5μF धारिता वाले संधारित्र को 20 kV तक आवेशित करने में आवश्यक ऊर्जा का मान है –1 kJ10 kJ100 kJ5 kJQuestion 10 of 1511. यदि दो आवेशों की दूरी बढ़ा दी जाये तो आवेशों के विधुतीय स्थितिज ऊर्जा का मान –बढ़ जाएगाघट जाएगाअपरिवर्तित रहेगाबढ़ भी सकता है घट भी सकता हैQuestion 11 of 1512. किसी संधारित्र की धारिता व्युत्क्रमानुपाती होती हैप्लेट का क्षेत्रफलप्लेटों के बीच माध्यम की परावैधुतताप्लेटों के बीच की दूरीइनमें से कोई नहींQuestion 12 of 1513. चित्र में प्लेट A पर आवेश होगा –-10μC10μCzero40μCQuestion 13 of 1514. किसी विभवमापी की संवेदनशीलता को बढ़ाने के लिए –इसका अनुप्रस्थ क्षेत्रफल बढ़ाना चाहिएइसकी धारा को घटाना चाहिएइसकी धारा को बढ़ाना चाहिएइनमें से कोई नहींQuestion 14 of 1515. A तथा B के बीच समतुल्य धारिता होगीμF9μF1μF1/9μFQuestion 15 of 15 Loading...
Leave a Reply