व्यष्टि अर्थशास्त्र MCQ Chapter 4 Class 12 Vashist Arthashastra Bihar Board पूर्ण प्रतिस्पर्धा की स्थिति में फर्म का सिद्धांत 1. पूर्ण प्रतियोगिता उस दशा में पाई जाती है, जहाँ प्रत्येक उत्पादन उपज की माँग की लोच कैसी होती है ?अत्यधिक लोचदारपूर्णतया बेलोचदारपूर्णतया लोचदारकम बेलोचदारQuestion 1 of 202. असामान्य लाभ शून्य किस स्थिति में होते है ? लाभ – हानि बिन्दु की स्थितिसम – विच्छेद बिन्दुA और B दोनोंइनमें से कोई नहींQuestion 2 of 203. र्ण प्रतिस्पर्धी बाज़ार में कीमत समान रहती है अत: AR की आकृति कैसी होती है ?U आकृति होती हैᴖ आकृति होती हैमूल बिन्दु से 45° का कोण बनाती हुई सीधीX – अक्ष के समानांतर होती हैQuestion 3 of 204. फर्म के निर्बाध प्रवेश तथा बहिर्गमन के क्या कारण है ?फर्मे अधि-सामान्य लाभ अर्जित करती हैफर्मे हानि उठाती हैफर्मे सामान्य लाभ अर्जित करती हैउपरोक्त सभीQuestion 4 of 205. किस प्रकार के बाज़ार में एक फर्म कीमत स्वीकारक होती है ?पूर्ण प्रतिस्पर्धा बाज़ार मेंएकाधिकारी प्रतिस्पर्धा बाज़ार मेंएकाधिकार बाज़ार मेंअल्पधिकारी बाज़ार मेंQuestion 5 of 206. स्वतंत्र प्रवेश बहिर्गमन का अर्थ क्या हैं ?फर्म का बाज़ार में प्रवेश करनाफर्म का बाज़ार में छोड़ना A और B दोनोंकोई नहींQuestion 6 of 207. कीमत स्वीकारक व्यवहार का अर्थ है यदि निर्धारित कीमत बाज़ार कीमत के समान या उसकी तुलना में कम हो, तो जितनी इकाइयाँ विक्रय करने के लिए इच्छुक हैं, विक्रय कर सकती हैं ?सहीगलतA व B दोनोंइनमें से कोई नहींQuestion 7 of 208. पूर्ण प्रतियोगिता (प्रतिस्पर्धा) में वस्तु की कीमत का निर्धारण कैसे होता है ?अकेली वस्तु की मांग सेअकेली वस्तु की पूर्ति सेवस्तु की मांग और पूर्ति दोनों द्वारा सरकार द्वारा किया जाता हैQuestion 8 of 209. फर्म के आगम का क्या अर्थ है ?उत्पादन की इकाइयों का मूल्यबिक्री से प्राप्त आय बिक्री पर किया गया खर्च लागत एवं लाभ का अंतरQuestion 9 of 2010. निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है ?कुल आगम = बिक्री इकाइयाँ x सीमांत आगमकुल आगम = बिक्री इकाइयाँ x औसत आगम / कीमतकुल आगम = कुल आगम – कुल लागतकुल आगम = कुल लागत – कुल आगमQuestion 10 of 2011. पूर्ण प्रतियोगिता में AR तथा MR वक्र कैसे होते है ?X - अक्ष के समांतर‘U’ जैसेनीचे दाईं ओर ढालू Y - अक्ष के समांतरQuestion 11 of 2012. दिए गये रेखाचित्र में औसत आगम तथा सीमांत आगम वक्र किस बाज़ार में पाए जाते है ?एकाधिकार पूर्ण प्रतियोगिताअल्पाधिकार एकाधिकारी प्रतियोगिताQuestion 12 of 2013. पहली इकाई बेचने से मोहन को 20 रूपये मिले, दूसरी इकाई बेचने से 16 रूपये मिले, दोनों इकाइयों की औसत आगम (AR) होगी |16 रूपये18 रूपये36 रूपये 4 रूपयेQuestion 13 of 2014. दो इकाइयों की कुल आगम 100 इकाइयाँ है, तो औसत आगम क्या होगी ?5020020 80Question 14 of 2015. पूर्ण प्रतिस्पर्धी बाज़ार में सीमांत आगम औसत आगम से कैसी है ?बराबरअधिककम अंश के बराबरQuestion 15 of 2016. पूर्णतया बेलोचदार पूर्ति वक्र की लोच कितनी होती है?अनंत इकाईशून्य 1 से 10 तकQuestion 16 of 2017. पूर्ति की लोच को प्रभावित करने वाले कारक कौन-कौन से हैं ?प्राकृतिक बाधाएँवस्तु की प्रकृति उत्पादन लागत उपरोक्त सभीQuestion 17 of 2018. यदि कीमत 10 रूपये से बढकर 12 रूपये हो गई, जिसके कारण पूर्ति 15 इकाइयों से बढकर 20 इकाइयां हो गई तो पूर्ति को लोच क्या होगी ?इकाई से कम इकाई के बराबर इकाई से अधिकइनमें से कोई नहींQuestion 18 of 2019. कीमत में अधिक परिवर्तन आने पर भी पूर्ति में कोई परिवर्तन न आये, तब पूर्ति क्या कहलाती है ?पूर्णतया लोचदारइकाई लोचदारपूर्णतया बेलोचदारइकाई से कम लोचदारQuestion 19 of 2020. पूर्ति की इकाई लोच की स्थिति में एक सरल रेखा पूर्ति वक्र को कहाँ कटती है या किसके समानांतर होती है ?X – अक्ष को कटती हैY – अक्ष को कटती है मूल बिंदु से गुजरती हैY – अक्ष के समानांतर होती हैQuestion 20 of 20 Loading...
Leave a Reply