MCQ जीव विज्ञान Chapter 8 Class 11 Jeev Vigyan Bihar Board कोशिका : जीवन की इकाईMCQ’s For All Chapters – जीव विज्ञान Class 11 1. अन्तः झिल्लिका तंत्र किसके कारण निर्मित होता है?(A) झिल्लीदार अंगको के समन्वित कार्य(B) झिल्लीरहित अंगको के समन्वित कार्य(C) समस्त कोशिका अंगकों के समन्वित कार्य(D) ये सभीQuestion 1 of 202. ऊर्जा की आवश्यकता के साथ और आवश्यकता के बिना अणुओं के संचलन को कहा जाता है:(A) क्रमशः सक्रिय और निष्क्रिय(B) क्रमशः निष्क्रिय और सक्रिय(C) क्रमशः ऊपर और नीचे की ओर(D) A और C दोनोंQuestion 2 of 203. निम्नलिखित में से कौन सा लयनकाय के लिए सत्य है?(A) झिल्लीबद्ध पुटिकाएँ(B) गॉल्जीकाय द्वारा निर्मित(C) जल अपघटनीय एंजाइमों से प्रचुर(D) उपरोक्त सभीQuestion 3 of 204. निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया में पदार्थ का संचलन सांद्रण प्रवणता के साथ होता है?(A) विसरण(B) परासरण(C) सक्रिय परिवहन(D) A और B दोनोंQuestion 4 of 205. निम्नलिखित में से कौन सा कार्य मध्यकाय का है?(A) कोशिका भित्ति के निर्माण में सहायता करता है(B) डीएनए प्रतिकृति और इसके वितरण में सहायता करता है(C) श्वसन, स्रवण प्रक्रियाओं और पृष्ठीय क्षेत्रफल में वृद्धि करने में सहायता करता है(D) उपरोक्त सभीQuestion 5 of 206. निम्नलिखित में से कौन प्लास्मिड के विषय में सत्य नहीं है?(A) अतिरिक्त गुणसूत्रीय डीएनए(B) जीवाणु को अद्वितीय जीनप्ररूपी लक्षण प्रदान करता है(C) प्रतिजैविक प्रतिरोध में सहायता करता है(D) प्रजनन में मदद करता हैQuestion 6 of 207. किस आधार पर गुणसूत्रों को चार वर्गों में विभाजित किया गया है?(A) गुणसूत्रबिंदु की स्थिति(B) प्राथमिक संकीर्णन की स्थिति(C) गतिबिंदुओं की संख्या(D) A और B दोनोंQuestion 7 of 208. पादप ऊतकों के अपने अध्ययन के आधार पर, किसने निष्कर्ष निकाला, कि कोशिका भित्ति की उपस्थिति पादप कोशिकाओं का एक अनन्य लक्षण है?(1) मैथीयस स्लाइडेन(2) थियोडोर श्वान(3) रडोल्फ बिर्चो(4) रॉबर्ट हुकQuestion 8 of 209. शैवालों और पादपों की कोशिका भित्ति में समान घटक है:(A) सेलुलोस(B) हेमीसेलूलोस(C) A और B दोनों(D) मैनेनQuestion 9 of 2010. रुडोल्फ बिर्चो के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?(A) उन्होंने स्लेडेन और श्वान की परिकल्पना को संशोधित किया(B) उन्होंने बताया कि नई कोशिकाएँ कैसे बनती हैं(C) उन्होंने उसकी व्याख्या की जिसकी व्याख्या कोशिका सिद्धांत में स्लाइडेन और श्वान नहीं कर सके थे(D) उपरोक्त सभीQuestion 10 of 2011. कोशिकाकला की विस्तृत संरचना का अध्ययन किसके आगमन के बाद ही हो पाया था?(A) संयुक्त सूक्ष्मदर्शी(B) क्रायो-इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शिकी(C) एक्स-रे क्रिस्टलिकी(D) इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शीQuestion 11 of 2012. कोशिका कला के लिए कौन सा सत्य है?(A) कला में लिपिड और प्रोटीन का अनुपात तय होता है(B) कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अन्य जैवाणुओं से अधिक होती है(C) मानव रक्ताणुओं में प्रोटीन की मात्रा लिपिड से अधिक होती है(D) उपरोक्त सभीQuestion 12 of 2013. निम्नलिखित में से कौन सा प्राककेंद्रकी कोशिका को निरूपित करता है?(A) जीवाणु, नील-हरित शैवाल,कवकद्रव्य, पीपीएलओ(B) जीवाणु, नील-हरित शैवाल, सूक्ष्मजीव, क्लोरेला(C) जीवाणु, नील-हरित शैवाल, अवपंक फफूंदी और डायटम(D) जीवाणु, केवल नील-हरित शैवालQuestion 13 of 2014. निम्नलिखित में से कौन सी संरचना पादप कोशिका में उपस्थित होती है परन्तु जंतु कोशिका में अनुपस्थित होती है?(A) लवक(B) तारककेंद्र(C) दीर्घ केंद्रीय रसधानी(D) A और C दोनोंQuestion 14 of 2015. सुकेन्द्रकियों में ____________ राइबोसोम उपस्थित होते हैं जबकि प्राककेन्द्रकियों में ____________ राइबोसोम उपस्थित होते हैं।(A) 70s, 80s(B) 80s, 70s(C) 80s, 80s(D) 70s, 70sQuestion 15 of 2016. संकुंचनशील रसधानी:(A) अमीबा में पायी जाती है(B) परासरण नियमन में सहायता करती है(C) उत्सर्जन में सहायता करती है(D) उपरोक्त सभीQuestion 16 of 2017. जीवद्रव्य झिल्ली मुख्य रूप से होती है:1. फॉस्फोलिपिड, प्रोटीन द्विपरत में अंतःस्थापित होते हैं2. प्रोटीन, फॉस्फोलिपिड द्विपरत में अंतःस्थापित होते हैं3. प्रोटीन, ग्लूकोज अणुओं के बहुलक में अंतःस्थापित होते हैं4. कार्बोहाइड्रेट, कार्बोहाइड्रेट द्विपरत में अंतःस्थापित होते हैंQuestion 17 of 2018. एक तारककेंद्र जैसी संरचना, जिसमें से पक्ष्माभ और कशाभ निकलते हैं:1. तारककाय2. आधारीय शरीर3. अक्षसूत्र4. विमेन्टीनQuestion 18 of 2019. पर्णपीतक और पीतवर्णक पाए जाते हैं:(A) हरितलवक में(B) वर्णलवक में(C) अवर्णीलवक में(D) A और B दोनोंQuestion 19 of 2020. जल अपघटनी एंजाइम सक्रिय होते हैं:(A) अम्लीय पीएच पर(B) क्षारीय पीएच पर(C) उदासीन पीएच पर(D) A और B दोनोंQuestion 20 of 20 Loading...
Leave a Reply